Attention Please: इन ट्रेनों से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो तुरंत बदल लें योजना! 27 नवंबर तक नहीं चलेंगी कई रेल गाड़ियां

Jharkhand Train Cancelled News: रांची रेल मंडल ने तकनीकी कारणों से 25 से 27 नवंबर तक रांची, टाटानगर और राउरकेला रूट की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. टाटानगर-राउरकेला, टाटानगर-मेमू और राउरकेला-रांची समेत कई महत्वपूर्ण पैसेंजर गाड़ियां इन दिनों नहीं चलेंगी. रेलवे ने यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेनों की व्यवस्था करने की सलाह दी है.

Jharkhand Train Cancelled News, रांची : रांची रेल मंडल ने तकनीकी वजहों के कारण कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ महत्वपूर्ण यात्री गाड़ियां विभिन्न तिथियों पर रांची, टाटानगर और राउरकेला रूट पर नहीं चलेंगी. रेलवे द्वारा यह व्यवस्था 25, 26 और 27 नवंबर को लागू की जायेगी. इस दौरान संबंधित मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को पहले से सतर्क रहने और अपनी यात्रा योजना में परिवर्तन करने की सलाह दी गई है.

टाटानगर-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन और टाटानगर-मेमू पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेंगी

रेल प्रशासन ने बताया कि टाटानगर-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन संख्या 68065/68066 को कुछ निर्धारित दिनों के लिए रद्द किया गया है. इसके साथ ही टाटानगर-मेमू पैसेंजर (ट्रेन संख्या 58659) 25, 26 और 27 नवंबर को नहीं चलेगी. यह ट्रेन रोजाना बड़ी संख्या में स्थानीय यात्रियों को ले जाने के कारण अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है, लेकिन परिचालन बाधाओं की वजह से इसे अस्थायी रूप से रद्द करना पड़ा है.

Also Read: 8 महीने में एक भी परीक्षा नहीं! बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर हमला, JPSC और JSSC के मुद्दे पर भी लपेटा

राउरकेला-रांची पैसेंजर भी रद्द

इसके अलावा राउरकेला-रांची पैसेंजर (ट्रेन संख्या 58660) को भी 25 और 26 नवंबर को रद्द कर दिया गया है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यह निर्णय सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

राउरकेला-टाटानगर पैसेंजर भी नहीं चलेगी

रेल प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, राउरकेला-टाटानगर पैसेंजर (ट्रेन संख्या 68035) 25, 26 और 27 नवंबर को संचालित नहीं होगी. इसी प्रकार, टाटानगर-राउरकेला मेमू पैसेंजर (ट्रेन संख्या 68036) भी इन दिनों रद्द रहेगी. रेलवे ने यात्रियों की असुविधा देखते हुए अन्य उपलब्ध वैकल्पिक ट्रेनों का उपयोग करने की सलाह दी गई है. रेलवे अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया कि सारी चीजें ठीक होने के बाद ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएंगी.

Also Read: मुंबई में चमका झारखंड की बेटी पूजा का हुनर, आमिर खान भी हो गए मुरीद!

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >