Jharkhand T20 League 2020 Match 5 : सिंहभूम स्टिकर ने धनबाद डायनामोस को 8 विकेट से रौंदा

यूएई में 19 सितंबर से आईपीएल 2020 की शुरुआत होने वाली है. क्रिकेट प्रेमी अपने सबसे पसंदीदा क्रिकेट लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच झारखंड की राजधानी रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भी Jharkhand T20 League 2020 खेला जा रहा है. आईपीएल के साथ-साथ इस लीग की भी जबरदस्त चर्चा हो रही है. 15 सितंबर से खेले जा रहे इस टी20 टूर्नामेंट में गुरुवार को पांचवें मुकाबले में सिंहभूम स्टिकर और धनबाद डायनामोस की टीम आमने-सामने थी. जिसमें सिंहभूम स्टिकर ने धनबाद डायनामोस 8 विकेट से रौंदकर मैच अपने नाम कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2020 3:41 PM

रांची : यूएई में 19 सितंबर से आईपीएल 2020 की शुरुआत होने वाली है. क्रिकेट प्रेमी अपने सबसे पसंदीदा क्रिकेट लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच झारखंड की राजधानी रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भी Jharkhand T20 League 2020 खेला जा रहा है. आईपीएल के साथ-साथ इस लीग की भी जबरदस्त चर्चा हो रही है. 15 सितंबर से खेले जा रहे इस टी20 टूर्नामेंट में गुरुवार को पांचवें मुकाबले में सिंहभूम स्टिकर और धनबाद डायनामोस की टीम आमने-सामने थी. जिसमें सिंहभूम स्टिकर ने धनबाद डायनामोस 8 विकेट से रौंदकर मैच अपने नाम कर लिया.

सिंहभूम स्टिकर ने धनबाद डायनामोस के लक्ष्य 116 रन को 20 ओवर में केवल दो विकेट खोकर 118 रन बनाकर पूरा कर लिया. सिंहभूम स्टिकर की ओरे से सुमित कुमार ने 38 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 54 रन बनाये. वहीं सलामी बल्लेबाज विलफ्रेड बेंग 51 गेंदों में 2 चौकों की मदद से नाबाद 35 रन की मैराथन पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलायी.

Also Read: IPL 2020: दमदार विदेशी खिलाड़ियों के दम पर क्या फिर चैंपियन बनेगी सनराइजर्स हैदराबाद? टीम लिस्ट और शेड्यूल, जानें सबकुछ

सिंहभूम स्टिकर ने टॉस जीतकर धनबाद डायनामोस पहले बल्लेबाजी के लिए किया आमंत्रित

सिंहभूम स्टिकर ने टॉस पांचवें मैच में टॉस जीतकर धनबाद डायनामोस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. सिंहभूम स्टिकर ने धनबाद की टीम को 20 ओवर में 9 विकेट चटकाकर केवल 116 रन पर ही समेट दिया. सिंहभूम स्टिकर की ओर से आर्यमन लाला ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 3 ओवर में की गेंदबाजी में 1 मैडन के साथ केवल 20 रन देकर 3 विकेट लिये. वहीं बात कृष्ण और शिव सिंह ने दो-दो विकेट लिये. जबकि एक विकेट विनायक विक्रम ने लिये.

Also Read: IPL 2020: बॉलीवुड ही नहीं खेल जगत में भी ‘नेपोटिज्म’ ? आईपीएल में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को देख लोगों ने कही ये बात
Jharkhand T20 League 2020 एक नजर में

Jharkhand T20 League 2020 में अब तक 5 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें सिंहभूम स्टिकर दो मैच में दो जीत के साथ 4 अंक लेकर टॉप पर मौजूद हैं, दूसरे नंबर पर बोकारो बलास्टर की टीम 1 मैच में एक जीत के साथ दो अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. रांची राइर्ड्स की टीम दो मैच में एक जीत और हार के साथ 2 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. चौथे स्थान पर दुमका डेयरडेविल्स (Dumka Daredevils ), पांचवें स्थान पर जमशेदपुर के जुग्गलर्स (Jamshedpur Jugglers ) और सबसे खराब प्रदर्शन धनबाद डायनामोस (Dhanbad Dynamos ) की टीम का रहा है, दो में दोनों मैच हारकर टीम अंक तालिका में सबसे नीचे मौजूद है.

Also Read: IPL 2020: सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम धौनी की CSK, संभावित प्लेइंग XI, टीम लिस्ट और शेड्यूल, जानें सबकुछ
टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमें

सिंहभूम स्टिकर (Singhbum Strickers)

बोकारो ब्लास्टर्स (Bokaro Blasters)

रांची रेडर्स (Ranchi Raiders)

दुमका डेयरडेविल्स (Dumka Daredevils )

जमशेदपुर के जुग्गलर्स (Jamshedpur Jugglers )

धनबाद डायनामोस (Dhanbad Dynamos )

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version