झारखंड की ‘श्रद्धा’ के हत्यारे को हो फांसी, हेमंत सोरेन से कांग्रेस विधायक की मांग, बन्ना ने कही ये बात

दीपिका पांडेय ने कहा कि यह जघन्य और वीभत्स घटना है. इस घटना को अंजाम देने वाले को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और जल्द से जल्द सजा होनी चाहिए. झारखंड कांग्रेस की नेता दीपिका पांडेय ने कहा कि ऐसे आरोपियों को फांसी की सजा होनी ही चाहिए. वह झारखंड विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात कर रहीं थीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2022 12:58 PM

Jharkhand Assembly Session: झारखंड ‘श्रद्धा’ मर्डर केस (Jharkhand Shraddha Murder Case) से झारखंड की राजनीति में उबाल आ गया है. झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Jharkhand Assembly) के पहले दिन सत्तारूढ़ गठबंधन की विधायक दीपिका पांडेय (Dipika Pandey Congress) ने कहा कि यह जघन्य मामला है. दोषी को फांसी कीसजा होनी चाहिए. महगामा की कांग्रेस विधायक ने कहा कि पहले भी महिलाओं पर अत्याचार के कई मामले सामने आये हैं. उन मामलों में कठोर कार्रवाई हुई है.

जघन्य और वीभत्स है साहिबगंज की घटना

श्रीमती पांडेय ने कहा कि यह जघन्य और वीभत्स घटना है. इस घटना को अंजाम देने वाले को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और जल्द से जल्द सजा होनी चाहिए. झारखंड कांग्रेस की नेता दीपिका पांडेय ने कहा कि ऐसे आरोपियों को फांसी की सजा होनी ही चाहिए. वह झारखंड विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात कर रहीं थीं.

Also Read: Jharkhand Assembly Winter Session LIVE: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में साहिबगंज मर्डर केस पर हंगामा
यूपीए की बैठक में भी उठा रेबिका पहाड़िया मर्डर केस का मुद्दा

कांग्रेस विधायक ने कहा कि एक दिन पहले रविवार को मुख्यमंत्री आवास में सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) विधायक दल की बैठक में भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया गया था. मुख्यमंत्री से अपील की गयी है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई हो.

भाजपा के शासनकाल में इससे ज्यादा घटनाएं हुईं: बन्ना गुप्ता

वहीं, कांग्रेस नेता और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि साहिबगंज में जो घटना हुई है, वैसी कई घटनाएं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासनकाल में हुईं. उन्होंने कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के पास मुद्दा नहीं है. वह मुद्दाविहीन हो गयी है. उनके शासन में ऐसी बहुत ज्यादा घटनाएं होतीं थीं. भाजपा राज्यव्यापी मुद्दे नहीं उठा पा रही है.

Also Read: Jharkhand Assembly Session: झारखंड विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
भाजपा नेस्तनाबूद हो गयी : बन्ना गुप्ता

बन्ना गुप्ता से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या साहिबगंज के बोरियो की घटना छोटी घटना है, इस पर उन्होंने जवाब दिया कि यह घटना छोटी नहीं है. लेकिन बहुत से राज्यव्यापी मुद्दे हैं, जिस पर चर्चा करनेकी जरूरत है. कहा कि झारखंड की यूपीए सरकार मजबूती के साथ साहिबगंज घटना के दोषी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि रेबिका पहाड़िया हत्याकांड की जांच होगी. स्पीडी ट्रायल होगा. दोषियों को सजा भी मिलेगी. उन्होंने कहा कि राज्यव्यापी मुद्दों से भाजपा नेस्तनाबूद हो गयी है.

झारखंड विधानसभा से राजलक्ष्मी की रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version