झारखंड सरकार के आदेश की निजी स्कूल उड़ा रहे धज्जियां, स्कूल में आयोजित करवा रहे ऑफलाइन परीक्षा

कोरोना संक्रमण के कम होते प्रभाव के कारण राज्य सरकार ने स्कूल खोलने की अनुमति दी है लेकिन ऑफलाइन परीक्षा लेने पर प्रतिबंध इसके बावजूद राजधानी रांची के कई स्कूल ऑफलाइन परीक्षा ले रहे हैं, हालांकि एसडीओ दीपक दुबे ने गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है

By Prabhat Khabar | September 23, 2021 12:22 PM

रांची : राज्य सरकार के आदेश के बाद भी राजधानी के कई निजी स्कूल ऑफलाइन परीक्षा ले रहे हैं. राज्य में पिछले माह कक्षा नौ से 12वीं तक के ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हुई हैं. सितंबर में अधिकतर स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हुई. कुछ स्कूलों में जहां बच्चों के इच्छानुरूप आॅनलाइन व ऑफलाइन दोनों परीक्षा का विकल्प दिया.

वहीं, कुछ स्कूलों ने ऑफलाइन परीक्षा को अनिवार्य बना दिया. कुछ स्कूलों के खिलाफ जिला प्रशासन को शिकायत भी की गयी, जिसके बाद बुधवार को कुछ स्कूलों ने आगे ऑनलाइन परीक्षा लेने की बात कहीं.

वहीं, कई स्कूलों ने ऑफलाइन परीक्षा नहीं लेने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी. एसडीओ दीपक दुबे ने इस संबंध में बुधवार को राजधानी के ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना व केराली स्कूल धुर्वा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इधर, प्राप्त जानकारी के अनुसार केराली स्कूल ने बुधवार को अभिभावकों को जानकारी दी कि आगे ऑफलाइन परीक्षा नहीं ली जायेगी.

गाइडलाइन के अनुरूप ही कक्षाएं व परीक्षाएं चलेंगी. कोई स्कूल सरकार की गाइडलाइन का उलंधन करता है, तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को तत्काल दें. कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

-दीपक दुबे, एसडीओ, सदर

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version