PHOTOS : विधानसभा घेराव में छात्रों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

झारखंड में 60-40 के नियोजन नीति के विरोध में छात्रों ने विधानसभा घेराव किया है. खातियान आधारित नियोजन नीति की मांग करते छात्रों ने पुरानी विधानसभा के समीप इस मैदान से इस आंदोलन की शुरुआत की. जिस दौरान छात्रों पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़े गए. देखें तस्वीरें...

By Aditya kumar | March 23, 2023 2:56 PM
undefined
Photos : विधानसभा घेराव में छात्रों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले 7

झारखंड में 60-40 के नियोजन नीति के विरोध में छात्रों ने विधानसभा घेराव किया है. खातियान आधारित नियोजन नीति की मांग करते छात्रों ने पुरानी विधानसभा के समीप इस मैदान से इस आंदोलन की शुरुआत की. सैंकड़ों की संख्या में छात्रों ने हाथ में पोस्टर लिए विधानसभा की ओर कूच किया.

Photos : विधानसभा घेराव में छात्रों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले 8

इस विरोध प्रदर्शन और विधानसभा घेराव करने आए छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है. साथ ही पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी हुई है.

Photos : विधानसभा घेराव में छात्रों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले 9

लाठीचार्ज के बाद आंदोलन कर रहे छात्र इधर उधर भागने लगे. बताया जा रहा है कि छात्रों ने भी पुलिस पर पत्थर फेंके है और जवाबी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने भी उनपर पत्थर फेंके.

Photos : विधानसभा घेराव में छात्रों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले 10

बता दें कि इस झड़प के बाद छात्रों ने जगन्नाथ मंदिर के पास लगे बैरिकेड को तोड़कर विधानसभा के बगल वाले खेत तक पहुंच गये हैं जहां प्रशासन ने छात्रों को रोकने की कोशिश की.

Photos : विधानसभा घेराव में छात्रों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले 11

साथ ही छात्रों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए जिसके बाद छात्र अलग-टीहलग पड़ गए.

Photos : विधानसभा घेराव में छात्रों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले 12

बता दें कि इस विधानसभा घेराव में छात्र 60-40 आधारित नियोजन नीति को वापस लेते हुए खातियान आधारित नियोजन नीति लागू करने की मांग कर रहे है. साथ ही ओबीसी आरक्षण 7 जिलों में शून्य को वापस लेते हुए जनसंख्या अनुसार जातिगत आरक्षण को सुनिश्चित करने की भी मांग है.

Next Article

Exit mobile version