Jharkhand News : विधानसभा का मानसून सत्र कल से, रणनीति बनाने में जुटे सत्ता पक्ष व विपक्षी दल

Jharkhand News : रांची : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है. सत्ता दल व विपक्षी दल इसकी तैयारी में जुट गये हैं और रणनीति बनायी जा रही है. सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बीच कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मानसून सत्र संचालित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2020 9:47 AM

Jharkhand News : रांची : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है. सत्ता दल व विपक्षी दल इसकी तैयारी में जुट गये हैं और रणनीति बनायी जा रही है. सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बीच कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मानसून सत्र संचालित किया जायेगा.

कल 18 सितंबर से तीन दिनों के लिए झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. इसके लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध होंगे. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जायेगा. इसकी तैयारी पहले से ही शुरू कर दी गयी है. विधानसभा परिसर में स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें विधानसभा सदस्यों, पदाधिकारियों व कर्मियों की कोरोना जांच कर रही हैं. कोरोना संक्रमित इस सत्र में भाग नहीं ले सकेंगे. अब तक कई विधायक, पदाधिकारी व कर्मी कोरोना जांच करा चुके हैं.

मानसून सत्र को लेकर जहां सत्ता पक्ष रणनीति बनाने में जुटा है, वहीं विपक्षी दल भी पूरी तरह से तैयार हैं. झारखंड लैंड म्यूटेशन बिल सदन में आने पर विपक्ष पूरजोर विरोध करेगा. भाजपा ने इस मुद्दे पर विरोध करने का निर्णय लिया है. विधायक बंधु तिर्की ने इसे काला कानून तक कह दिया है. मानसून सत्र में ये मुद्दा गरमा सकता है. सत्ता पक्ष की ओर से ऐसी रणनीति बनायी जा रही है कि विपक्षी दलों को जवाब देकर संतुष्ट किया जा सके. तीन दिनों तक ये विधानसभा का मानसून सत्र चलेगा.

Also Read: Jharkhand News : कोरोना संकट के बीच मानसून सत्र को लेकर कोरोना जांच, आधा दर्जन से अधिक संक्रमित कर्मी नहीं ले सकेंगे भाग

जो विधायक कोरोना संक्रमित पाये जायेंगे, वे अपना प्रश्न दूसरे सदस्यों से पूछने के लिए विधानसभा सचिवालय को 24 घंटे पहले सूचित करेंगे. कोरोना संक्रमित विधायक सत्र में भाग नहीं ले सकेंगे. विधानसभा में सदस्यों के बैठने की व्यवस्था में सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल रखा जायेगा. सामान्य दर्शक दीर्घा बंद रहेगा.

Also Read: सिर्फ ट्यूशन फीस लेनी थी, लेकिन कंप्यूटर, स्मार्ट क्लास और एसएमएस चार्ज भी वसूल रहे निजी स्कूल

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version