21 जिलों के प्रखंडों में कांग्रेस ने लगाया कैंप, प्रतिदिन आ रहीं जमीन विवाद संबंधी इतनी शिकायतें

जमीन संबंधी विवाद निबटारे को लेकर गठित की गयी कमेटी के प्रभारी सह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने बताया कि गढ़वा, सिमडेगा व गोड्डा जिला को छोड़ कर अन्य जिलों में कमेटी की ओर से कैंप लगाये गये हैं. इन तीनों जिलों में भी पदाधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है. जल्द ही यहां भी कैंप लगा कर लोगों की जमीन संबंधी शिकायतों के समाधान की पहल की जायेगी.

By Prabhat Khabar | February 9, 2021 1:31 PM

रांची : आमलोगों की जमीन संबंधी समस्याओं के समाधान को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पहल की है. प्रखंडों में कैंप लगा कर जनता की जमीन संबंधी शिकायतों के आवेदन लिये जा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से राज्य के 21 जिलों के प्रखंडों में कैंप लगाये गये हैं. इसमें प्रतिदिन जमीन विवाद से संबंधित 50 से लेकर 100 तक शिकायतें मिल रही हैं.

जमीन संबंधी विवाद निबटारे को लेकर गठित की गयी कमेटी के प्रभारी सह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने बताया कि गढ़वा, सिमडेगा व गोड्डा जिला को छोड़ कर अन्य जिलों में कमेटी की ओर से कैंप लगाये गये हैं. इन तीनों जिलों में भी पदाधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है. जल्द ही यहां भी कैंप लगा कर लोगों की जमीन संबंधी शिकायतों के समाधान की पहल की जायेगी.

उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव की ओर से इन मामलों की मॉनिटरिंग के लिए सभी जिलों में पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं. प्रखंडों से आनेवाली शिकायतों को लेकर प्रखंड अध्यक्ष सीओ से मिल कर समाधान कराने का प्रयास करेंगे. जिन समस्याओं का समाधान नहीं होगा, उन्हें जिलाध्यक्ष के माध्यम से उपायुक्त के पास रखा जायेगा. इन दोनों स्तरों पर जिन समस्याओं का समाधान नहीं होगा, उसे प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के माध्यम से एलआरडीसी के समक्ष रखा जायेगा.

साथ ही इन मामलों को सुलझाने की पहल की जायेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने राज्य में जमीन संबंधी समस्याओं के समाधान को लेकर पहल की है, ताकि जनता को अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े. कागजात सही होने के बाद भी लोगों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version