झारखंड की 70 सड़क योजनाओं को मिली स्वीकृति, जानें कौन कौन सी सड़क है इस लिस्ट में शामिल

पथ निर्माण विभाग की तरफ से इस बार झारखंड के 70 सड़क योजनाओं को स्वीकृति मिली है. इनमें से कई योजनाओं को तो टेंडर भी हो चुका है. इन योजनाओं पर काम नवंबर माह के अंत तक शुरू हो जाएगा.

By Prabhat Khabar | October 26, 2021 11:07 AM

Jharkhand News, Ranchi News रांची : पथ निर्माण विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक करीब 1300 करोड़ की 70 सड़क योजनाओं को स्वीकृति दी है. इनमें से कई योजनाओं का टेंडर भी हो गया है. कुछ का टेंडर निबटारा भी हुआ है. नवंबर के अंत तक सारी योजनाओं पर काम शुरू कराने का अनुमान है. इसमें रांची शहरी और ग्रामीण इलाकों की सड़कें भी शामिल हैं. मुख्य रूप से सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण की योजना विभाग ने ली है.

इनमें से दो बड़ी परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है. रामगढ़ के बरलंगा-नेमरा-पिरगुल-कसमार-खैराचेतर-पश्चिमी बंगाल तक की सड़क को 176.70 करोड़ की लागत से बनाया जायेगा. वहीं, गढ़वा के कदवा मोड़ से पीडब्ल्यूडी पथ-डंडई ब्लॉक से तहले चकला रबदा से रंका तक की सड़क को 114.83 करोड़ से चौड़ीकरण, मजबूतीकरण व पुनर्निर्माण किया जायेगा. ऐसी बहुत सी योजनाएं हैं, जो 10 करोड़ रुपये से नीचे की हैं.

प्रमुख सड़कें, जिन्हें स्वीकृति मिली है
सड़क का नाम राशि (करोड़ रुपये में)

चतरा के एनएच-100 पुलिस लाइन से नावाडीह तक 38.90

बेड़ो के कादोजोरा मोड़ से लोहरदगा मुख्य पथ तक 17.94

जामताड़ा के जुम्मन मोड़-बुटबेरिया-लोधरिया मोड़ 39.92

रामगढ़ के बरलंगा-नेमरा-खैराचातर-पश्चिम बंगाल तक 176.70

गढ़वा में कदवा मोड़ से पीडब्ल्यूडी पथ-डंडई ब्लॉक से रंका 114.83

छोटकी खरगडीहा-मिर्जागंज पथ वाया दुघवाटांड़ पथ 14.54

गोविंदपुर-साहेबगंज पथ के 12वें से 143वें किमी तक 12.49

साहिबगंज के कोटालपोखर-बंगाल बॉर्डर पथ 13.23

पाकुड़ के राजदाहा से फुलझीझरी-गनपुरा पथ 41.64

पलामू के सलटुआ मोड़-खारसो-मतौली मोड़ 88.46

चंदवा-महुआ मिलान-मैक्लुस्कीगंज पथ 10.69

धनबाद के शंकरडीह से कमरडीह पथ 28.66

नोनीहाट-बासुकीनाथ-कैराबनी पथ 27.46

जामताड़ा के नाला-अफजलपुर पथ 63.75

लातेहार के महुआडांड़-नेतरहाट पथ 18.76

लातेहार के बरवाडीह-हुटार पथ 34.85

बुढ़ाखुखरा-कुरकुरा-मांडर पथ 35.15

दुमका के गर्डी-सरडीहा पथ 33.24

पाकुड़ के सिमपुर-राधानगर पथ 78.05

गोड्डा-रामगढ़-गुहियोजोरी पथ 39.34

डालटनगंज-लेस्लीगंज-पांकी पथ 31.35

रांची में अनगड़ा से हुंडरू फॉल 29.31

रांची-मुरी पथ का मजबूतीकरण 23.36

कोपलांग-गोपीडीह चौक से बड़ाबंबु पथ 13.96

तांतनगर-मंझगांव भाया कुमारडुंगी पथ 14.32

लोहरदगा के शंख-चतरा लुकैया मोड़ 13.68

अमरापाड़ा से महेशपुर-मुराराई पथ 11.71

गोविंदपुर-साहिबगंज पथ 46.20

बीटीपीएस-बेरमो पथ 13.48

बगोदर-सरिया सड़क 9.77

बरहेट-बरहरवा पथ 13.65

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version