Lok Sabha Chunav: झारखंड में दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार थमा, 20 मई को 54 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी कैद

झारखंड में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया. अब 54 उम्मीदवारों की किस्मत रविवार को ईवीएम में कैद होगी. इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सारी तैयारियां कर ली है.

By Sameer Oraon | May 18, 2024 7:55 PM

रांची : लोकसभा चुनाव के पांचवें और झारखंड में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया. 20 मई को राज्य के तीन सीटों हजारीबाग, कोडरमा और चतरा में मतदान होगा. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक इन सीटों पर वोटिंग होगी. शनिवार शाम तक सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं अपने पक्ष में करने के लिए पूरा जोर लगाया. अब प्रत्याशी रविवार को केवल डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान कर सकेंगे.

चुनाव आयोग की तैयारी पूरी

राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण और स्वच्छ तरीके से लोकसभा चुनाव को निपटाने के लिए सारी तैयारियां कर ली है. इसे लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं. तीन सीटों के 54 उम्मीदवारों की किस्मत 20 मई को ईवीएम में कैद हो जाएगी. इनमें सबसे अधिक 22 प्रत्याशी चतरा संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, हजारीबाग में 17 और कोडरमा में 15 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. उधर, गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

6705 बूथों पर वोट डाले जायेंगे वोट

झारखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त के रवि कुमार ने बताया कि हजारीबाग, चतरा व कोडरमा में 6705 बूथों पर वोट डाले जायेंगे. तीनों लोकसभा सीटों पर 58,34,618 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 29,99,233 पुरुषों व 28,35,329 महिलाओं के अलावा 56 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में जवानों की तैनाती की गयी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी बताया कि मतदान के लिए मतदानकर्मियों की रवानगी शुरू हो गयी है. रविवार तक सभी मतदानकर्मी मतदान केंद्रों पर पहुंच जायेंगे. उन्होंने कहा कि लातेहार और चतरा के लिए हेलीड्रॉपिंग के माध्यम से 148 मतदानकर्मियों और सेक्टर ऑफिसर को मतदान केंद्र तक भेजा गया है.

गांडेय में 375 बूथों पर डाले जायेंगे वोट

20 मई को गांडेय विधानसभा का उपचुनाव संपन्न होगा. इसके लिए 375 बूथ बनाये गये हैं. इन बूथों पर मतदाता सांसद व विधायक दोनों ही पदों के लिए अलग-अलग ईवीएम में वोट डालेंगे. कुल 3,16,214 मतदाता वोट इस उपचुनाव में डालेंगे.

Also Read: PM Modi in Jharkhand: घाटशिला में पीएम मोदी की सभा कल, एसपीजी ने संभाली सुरक्षा, 7 आइपीएस, 2500 जवान रहेंगे तैनात

Next Article

Exit mobile version