झारखंडियों की धरती है झारखंड : विधायक

झारखंड मुक्ति मोर्चा मांडर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By KEDAR MAHTO BERO | April 25, 2025 9:43 PM

प्रतिनिधि, बेड़ो.

प्रखंड के पुरनापानी बाजारटांड़ परिसर में शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा मांडर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि झामुमो के गुमला विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि झारखंड, झारखंडियों की धरती है. जल, जंगल व जमीन हमारी पूंजी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा का बीजारोपण मांडर विधानसभा में विश्वनाथ भगत ने शिबू सोरेन के नेतृत्व में किया था. वहीं आज हम उनके सपनों को पूरा करने के लिए एकत्रित हुए हैं. मांडर विधानसभा आंदोलनकारियों की धरती है. उसको बरकरार रखना है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गरीबों और झारखंडियों की सरकार बनी है. कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं. अध्यक्षता सहिंद्र लकड़ा व संचालन मंजू उरांव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संतोष लकड़ा ने किया. मौके पर पीटर तिर्की, विमल उरांव, अमर टोप्पो, मंगरा उरांव, प्रदीप लकड़ा, बंधना उरांव, साधो उरांव, मंगू लकड़ा, कोरेश मिरदाहा, चुमनी उरांव, छोटेराम उरांव, आशीष बाड़ा, सुरेश बाड़ा व कार्यकर्ता मौजूद थे.

झामुमो मांडर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता मिलन समारोह

25 बेड़ो, मिलन समारोह में अपनी बात कहते झामुमो के गुमला विधायक.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है