IPS Transfer & Posting: झारखंड में IAS के बाद आज 48 IPS अफसरों का तबादला, मनोज कौशिक रांची के नए IG
Jharkhand IPS Transfer & Posting: झारखंड के 48 आईपीएस अफसरों का आज तबादला किया गया है. तदाशा मिश्र को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. मनोज कौशिक रांची के नए आईजी बनाए गए हैं. अजीत कुमार रांची के नए सिटी एसपी बनाए गए हैं. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है.
Jharkhand IPS Transfer & Posting: रांची-झारखंड के 20 आईएएस अफसरों के बाद राज्य सरकार ने आज मंगलवार को 48 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. तदाशा मिश्र गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की विशेष सचिव बनायी गयी हैं. मनोज कौशिक को रांची का नया आईजी बनाया गया है. अजीत कुमार रांची के नए सिटी एसपी बनाए गए हैं. प्रवीण पुष्कर को रांची का नया ग्रामीण एसपी बनाया गया है. ऋत्विक श्रीवास्तव धनबाद के नए सिटी एसपी बनाए गए हैं. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. देखिए किन्हें कहां ट्रांसफर किया गया है. पूरी लिस्ट नीचे हैं.
ये भी पढ़ें: Raghubar Das: झारखंड में कोई सुरक्षित नहीं, विकास कार्य ठप, हेमंत सोरेन सरकार पर रघुवर दास ने साधा निशाना
ये भी पढ़ें: Babulal Marandi: सरना कोड की चिंता है तो धर्मांतरण पर रोक लगाएं, कांग्रेस-झामुमो पर जमकर बरसे बाबूलाल मरांडी
ये भी पढ़ें: पद्मश्री से नवाजे गए झारखंड के नामचीन ठेठ नागपुरी गायक और भिनसरिया राग के राजा महावीर नायक
