झारखंड के 19 IPS अफसरों का होगा प्रमोशन, जानें कौन कौन अधिकारी हैं इस कतार में

फिलहाल अफसरों की प्रोन्नति को लेकर अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. वर्ष 2006 बैच के आइपीएस का आइजी रैंक में, 2009 व 2010 बैच के आइपीएस अफसरों की प्रोन्नति डीआइजी रैंक में होनी है.

By Prabhat Khabar | December 23, 2023 3:32 AM

रांची : राज्य के 19 आइपीएस अफसरों की प्रोन्नति को लेकर शुक्रवार को मुख्य सचिव एल खियांग्यते की अध्यक्षता में डिपार्टमेंटल प्रोन्नति कमेटी की बैठक प्रोजेक्ट भवन में हुई. इसमें 2006 बैच के झारखंड कैडर के सात आइपीएस, 2009 बैच के एक और 2010 बैच के 11 आइपीएस की प्रोन्नति को लेकर अधिकारियों के बीच विचार विमर्श के बाद प्रोन्नति पर सहमति बन गयी है. फिलहाल अफसरों की प्रोन्नति को लेकर अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. वर्ष 2006 बैच के आइपीएस का आइजी रैंक में, 2009 व 2010 बैच के आइपीएस अफसरों की प्रोन्नति डीआइजी रैंक में होनी है. बैठक में मुख्य सचिव के अलावा गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

2006 बैच के आइपीएस अफसरों की आइजी रैंक में होनी है प्रोन्नति : 

अनूप टी मैथ्यू (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति), अनेप्पू विजयालक्ष्मी (डीआइजी कार्मिक), क्रांति कुमार गड़देशी (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति), माइकल राज एस (डीआइजी एसआइबी), नरेंद्र कुमार सिंह (डीआइजी हजारीबाग रेंज), शैलेंद्र कुमार सिन्हा (डीआइजी एसीबी) व सुदर्शन प्रसाद मंडल (डीआइजी दुमका रेंज) .

Also Read: अब झारखंड के पंचायतों में भी मिलेगी स्पीड पोस्ट व रजिस्टर्ड डाक की सेवा, उठाया जा रहा है बड़ा कदम
2009 बैच के आइपीएस की डीआइजी रैंक में होगी प्रोन्नति :

संजीव कुमार (एसएसपी धनबाद).

2010 बैच के आइपीएस की डीआइजी रैंक में होगी प्रोन्नति :

पी मुरुगन (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति), वाइएस रमेश (जैप-वन कमांडेंट), एस कार्तिक (एसपी सीआइडी), सुरेंद्र कुमार झा (एसपी एटीएस), चोथे मनोज रतन (एसपी हजारीबाग), कुसुम पुनिया (एसपी विशेष शाखा), संध्या रानी मेहता (एसपी सीआइडी), धनंजय कुमार सिंह (जैप-10 कमांडेंट), अश्विनी कुमार सिन्हा (जैप-4 कमांडेंट), शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल (जैप-9 कमांडेंट) व नौशाद आलम अंसारी (एसपी साहिबगंज).

Next Article

Exit mobile version