झारखंड में एक बार फिर IAS अधिकारियों का तबादला, संजय सिन्हा बनें सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष सचिव

दुमका के बंदोबस्त पदाधिकारी का भी तबादला कर दिया गया है. वे अगले आदेश तक गोड्डा के उप-विकास आयुक्त रहेंगे. खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग के अपर सचिव विजय कुमार गुप्ता को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का अपर सचिव बनाया गया है.

By Sameer Oraon | February 15, 2024 11:42 PM

रांची : झारखंड सरकार ने एक बार फिर राज्य में पदस्थापित आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है. कार्मिक और राजभाषा विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक कृषि निदेशक के पद पर कार्यरत संजय सिन्हा का तबादला कर दिया गया है. उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी के विशेष सचिव के पद पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा दुमका के बंदोबस्त पदाधिकारी का भी तबादला कर दिया गया है. वे अगले आदेश तक गोड्डा के उप-विकास आयुक्त रहेंगे.

उसी तरह खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग के अपर सचिव विजय कुमार गुप्ता को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. जबकि धनबाद के उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह को प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है. चतरा के उप-विकास आयुक्त यह कार्यपालक पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार गुप्ता को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का निदेशक बनाया गया है. यहां देखें तबादले की पूरी सूची…

Also Read: झारखंड: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ईडी कोर्ट में पेशी, भेजे गए होटवार जेल
झारखंड में एक बार फिर ias अधिकारियों का तबादला, संजय सिन्हा बनें सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष सचिव 4
झारखंड में एक बार फिर ias अधिकारियों का तबादला, संजय सिन्हा बनें सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष सचिव 5
झारखंड में एक बार फिर ias अधिकारियों का तबादला, संजय सिन्हा बनें सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष सचिव 6

कुछ दिन पहले ही 20 आइएएस अफसरों का किया गया था तबादला

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही झारखंड के 20 आइएएस अफसरों का भी तबादला किया गया था. इसमें ईडी की जांच का सामना कर रहे साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव को हटाकर निदेशक उच्च शिक्षा बनाया गया था. वहीं, अजय कुमार सिंह को कैबिनेट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. डीसी जमशेदपुर मंजूनाथ भजंत्री को वहां से हटाकर प्रशासक स्वर्णरेखा परियोजना बनाया गया था.

Next Article

Exit mobile version