हुंडरु फॉल में डूबते दोस्त को बचाया, लेकिन अपनी जान नहीं बचा सका आसिफ

गहरे पानी में डूबते दोस्त को धक्का देकर बचा दिया लेकिन आसिफ अपनी जान नहीं बचा सका.

By PankajKumar Pathak | March 7, 2020 10:33 PM

रांची : गहरे पानी में डूबते दोस्त को धक्का देकर बचा दिया लेकिन आसिफ अपनी जान नहीं बचा सका. घटना अनगड़ा प्रखंड के हुंडरू फॉल की है जहां आसिफ ने अपने दोस्त शेख आलम को डूबने से बचा लिया लेकिन खुद गहरे पानी में डूब गया. तीन घंटे की मशक्कत के बाद आसिफ की लाश को पानी से बाहर निकाला जा सका.

शनिवार को 15 साल के आसिफ की मौत हो गयी. आसिफ अपने दोस्तों के साथ घूमने हुंडरू फॉल गया था. कोचिंग सेंटर की तरफ से 69 विद्यार्थियों का ग्रुप पिकनिक मनाने और घूमने हुंडरु फॉल गया था. फॉल में नहाने से पहले ही वहां मौजूद बचाव दल ने बता दिया था किस तरफ नहाना नहीं है, कहां खतरा ज्यादा है लेकिन आसिफ और शेख आलम सुरक्षा नियमों को ताक में रखकर जानलेवा साहेब चिपवा दाह में कूद गये, हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों को तैरना नहीं आता था.

पानी में तेज बहाव था ऐसे में शेख आलम इस बहान में डूबने लगा जब आसिफ ने देखा की उसका दोस्त डूब रहा है तो उसके पास जाकर जोर से धक्का दिया. शेख आलम तो उस धक्के से किनारे पर आ गया लेकिन आसिफ उस तेज बहाव से खुद को नहीं बचा सका और पत्थरों की खोह में फंस गया. लंबे समय तक पानी के अंदर फंसे रहने के कारण आसिफ की मौत हो गयी. जब वहां मौजूद लोग चिल्लाने लगे तो पता चला कि आसिफ अंदर फंसा है. गोताखोरों मौके पर पहुंचे. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया.

Next Article

Exit mobile version