झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को बड़ा झटका, कोर्ट ने ईडी की गिरफ्तारी को सही ठहराया

हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के मामले को लेकर हाईकोर्ट द्वारा फैसला न देने की वजह से सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा है.

By Sameer Oraon | May 3, 2024 12:10 PM

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लगा है. अदालत ने ईडी द्वारा की गयी गिरफ्तारी को सही ठहराते हुए उनकी दायर याचिका को खारिज दी है. इस मामले की सुनवाई एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस नवनीत कुमार की बेंच में हुई. गौरतलब है कि खंडपीठ ने मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद 28 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी व इडी रिमांड को चुनौती दी थी.

सुप्रीम कोर्ट में भी दायर की गयी है याचिका

प्रार्थी का इस मामले पर कहना था कि उनकी गिरफ्तारी व रिमांड गलत है. उन पर इडी जो आरोप लगाये हैं, वह मनी लॉउंड्रिंग के नहीं हैं. जिस जमीन की बात इडी कह रहा है, वह जमीन उनके नाम कभी रही ही नहीं. उधर, हेमंत सोरेन ने आदेश सुरक्षित रखने के बाद फैसला नहीं देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने इडी से जवाब मांगा है. वहीं, हेमंत सोरेन की ओर से अपने चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए जमानत याचिका दायर की गयी है. उन्होंने औपबंधिक जमानत मांगी है.

हेमंत सोरेन सहित तीन की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी

बड़गाईं अंचल की 8.5 एकड़ जमीन से जुड़े मामले मामले में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बड़गाईं अंचल के निलंबित राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मास्टरमाइंड सद्दाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में पेश किया गया. गुरुवार को कोर्ट ने तीनों की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है. कोर्ट में अगली पेशी 16 मई को होगी. सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की रात गिरफ्तार किया था.

Also Read: हेमंत सोरेन ने पीएमएलए कोर्ट से मांगी है जमानत, अदालत ने दोनों पक्षों से मांगा जवाब

Next Article

Exit mobile version