झारखंड में 5 जुलाई तक भारी बारिश, सीएम हेमंत सोरेन ने अफसरों को दिए ये आदेश
Jharkhand Heavy Rain: झारखंड में भारी बारिश के मद्देनजर सीएम हेमंत सोरेन ने अफसरों को अलर्ट मोड में रहने को कहा है. उन्होंने कहा है कि आपदा प्रबंधन विभाग, सभी जिला प्रशासन, मौसम विभाग और अन्य एजेंसियां समन्वय बनाकर कार्य करें. हर परिस्थिति में आम लोगों की मदद के लिए तत्पर रहें. राज्य में पांच जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है.
Jharkhand Heavy Rain: रांची-झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने खराब मौसम के मद्देनजर अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों में कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आपदा प्रबंधन विभाग, सभी जिला प्रशासन, मौसम विभाग और अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर अलर्ट मोड में रहें. आम लोगों को हर परिस्थिति में मदद पहुंचाने का कार्य करें.
पांच जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि पांच जुलाई तक झारखंड में भारी बारिश हो सकती है. आम लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की गयी है. मौसम वैज्ञानिकों से आग्रह किया है कि खराब मौसम रहने पर सावधान रहें और सतर्क रहें. इस बाबत मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Hul Diwas: साहिबगंज को हूल दिवस पर 97 करोड़ से अधिक की सौगात, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन 3.51 लाख को देंगे तोहफा
अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट
झारखंड के दक्षिण-पश्चिम एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर 30 जून को अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. इस बाबत रेड अलर्ट जारी किया गया है. एक जुलाई को उत्तर-पश्चिमी एवं निकटवर्ती उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. खराब मौसम रहने पर सुरक्षित रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: हवा में ट्रैफिक रुल: आपका लाडला या लाडली सड़कों पर कर रहा ये गलती, तो सावधान! जेब हो जाएगी ढीली
