Jharkhand Health System, रांची: झारखंड की सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. झारखंड में सभी जिलों के हर विधानसभा क्षेत्र में कुल 203 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से 245 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (BPHU) खोले जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इसकी स्वीकृति दे दी है. सरकार के इस पहल से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की तस्वीर पूरी तरह बदलने की उम्मीद जताई जा रही है.
किस मकसद से बनाया गया है ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट
ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट को इसलिए बनाया गया है ताकि हर ब्लॉक में ही लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें. इसका मकसद इलाज से जुड़ी सेवाओं और लोगों की सेहत से जुड़े बाकी कामों को आपस में बेहतर तरीके से जोड़ना है. BPHU बनने से बीमारियों पर नजर रखने के साथ साथ पहले से प्लान बनाने और इमरजेंसी के लिए तैयार रहने में मदद मिलेगी. इससे बीमारियों और महामारी की समय रहते पहचान कर प्रभावी रूप से कंट्रोल संभव हो सकेगा.
Also Read: लापता बच्चों के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार को लगायी फटकार, 27 जनवरी को गृह सचिव होंगे पेश
इरफान अंसारी बोले- स्वास्थ्य व्यवस्था होगी मजबूत
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट की स्थापना झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. सरकार का उद्देश्य है कि हर ब्लॉक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं, समय पर जांच, सटीक डाटा और त्वरित स्वास्थ्य प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से आदिवासी, दूरदराज और वंचित क्षेत्रों के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.
BPHU में पहले से मौजूद अस्पताल को जोड़ा जाएगा
हर BPHU में पहले से मौजूद अस्पताल या हेल्थ सेंटर को जोड़ा जाएगा. साथ ही ब्लॉक स्तर पर एक हेल्थ लैब और एक डिजिटल सिस्टम भी बनाया जाएगा, जहां जांच की रिपोर्ट और हेल्थ से जुड़ा डेटा रखा जाएगा. इससे हर तरह की मेडिकल जांच आसान होगी और बीमारियों के फैलने पर सही जानकारी के आधार पर जल्दी कदम उठाया जा सकेगा. इसके लिए हेल्थ एक्सपर्ट और बीमारी विशेषज्ञ भी तैनात किए जाएंगे.
झारखंड का हेल्थ सिस्टम होगा मजबूत
झारखंड सरकार की यह योजना प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (PM-ABHIM) और 15वें वित्त आयोग के तहत लागू की जा रही है. 245 BPHU बनने से झारखंड में हेल्थ सिस्टम मजबूत होगा, ताकि लोगों को अपने इलाके में ही बेहतर और समय पर इलाज मिल सके.
Also Read: गोड्डा में दिव्यांग युवक को दफ्तर-दफ्तर दौड़ा रहे सरकारी बाबू, मंत्री दीपिका पांडेय ने लिया संज्ञान
