राज्यपाल CP राधाकृष्णन ने प्रो गुरुस्वामी को बनाया एकेडमिक एडवाइजर, विवि के कामकाज में सुधार के लिए देंगे सलाह

प्रो बालागुरुस्वामी राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उच्च शिक्षा के किसी विशिष्ट मुद्दे पर भी सुझाव दे सकेंगे. वे सरकार के आइटी एडवाइजर के साथ-साथ प्लानिंग कमीशन तमिलनाडु के सदस्य रह चुके हैं.

By Sameer Oraon | April 2, 2023 5:11 AM

राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन ने यूपीएससी के पूर्व सदस्य व अन्ना विवि चेन्नई के कुलपति प्रो (डॉ) इ बालागुरुस्वामी को अपना एकेडमिक एडवाइजर (शैक्षणिक सलाहकार) नियुक्त किया है. प्रो बालागुरुस्वामी झारखंड में विवि के कामकाज में सुधार के तरीके व संसाधन के बारे में राज्यपाल को सलाह देंगे.

इसके अलावा वे एक विशेषज्ञ के तौर पर राज्य में उच्च शिक्षा के सुधार व विद्यार्थियों को पढ़ाये जा रहे पाठ्यक्रम के संबंध में राज्यपाल को सुझाव भी देंगे. वे राज्यपाल को उच्च शिक्षा के किसी विशिष्ट मुद्दे पर भी सुझाव दे सकेंगे. प्रो बालागुरुस्वामी सरकार के आइटी एडवाइजर के साथ-साथ प्लानिंग कमीशन तमिलनाडु के सदस्य रह चुके हैं. वर्तमान में वह इबीसी फाउंडेशन कोयंबटूर के चेयरमैन भी हैं. इन्हें एक स्टेट गेस्ट की तरह सभी सुविधाएं प्राप्त होंगी. इनका कार्यालय राजभवन में भी होगा.

नक्सल इलाकों में बनेंगे फोर्टिफाइट थाना, कमेटी गठित

राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में फोर्टिफाइड थाने बनाने के लिए छह अधिकारियों की कमेटी बनायी गयी है. इसमें दो आइएएस, तीन आइपीएस और एक इंजीनियर शामिल हैं. गृह विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. इसमें आइएएस में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, सदस्य के रूप में वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव/एडीजी मुख्यालय या आधुनिकीकरण, आइजी प्रोविजन व आइजी अभियान के अलावा झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुख्य अभियंता को सदस्य बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version