झारखंड में बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए बनी कमेटी, जानें क्या होगी उसकी भूमिका

इनके अलावा योजना सह वित्त विभाग के सचिव, विकास, उत्पादन, वितरण और संचरण निगम के सीएमडी और एमडी व संबंधित कंपनियों के जीएम व मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारी सदस्य बनाये गये हैं. कमेटी हर माह कम से कम एक बैठक कर रिपोर्ट ऊर्जा विभाग को समर्पित करेगी.

By Prabhat Khabar | August 3, 2021 8:35 AM

Electricity in Jharkhand रांची : राज्य में बिजली व्यवस्था में सुधार लाने के विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी है. यह राज्यस्तरीय कमेटी झारखंड बिजली वितरण निगम, विकास निगम, उत्पादन निगम और संचरण निगम की कार्यदक्षता, कार्यशैली तथा वित्तीय स्थिति में सुधार लाने पर भी सुझाव देगी. विकास आयुक्त इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे, जबकि ऊर्जा सचिव इसके सदस्य होंगे.

इनके अलावा योजना सह वित्त विभाग के सचिव, विकास, उत्पादन, वितरण और संचरण निगम के सीएमडी और एमडी व संबंधित कंपनियों के जीएम व मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारी सदस्य बनाये गये हैं. कमेटी हर माह कम से कम एक बैठक कर रिपोर्ट ऊर्जा विभाग को समर्पित करेगी.

वहीं राजस्व वसूली के मैकेनिज्म, बिलिंग, मीटरिंग और वसूली की संभावना की समीक्षा करेगी. साथ ही कमेटी स्मार्ट मीटरिंग, ट्रांसफार्मर और फीडर मीटर, वितरण नेटवर्क की मैपिंग, एनर्जी एकाउंटिंग और अॉडिटिंग की समीक्षा कर रिपोर्ट सौंपेगी. उपभोक्ताओं को डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी देने के प्रावधानों की समीक्षा की जायेगी.

कार्यशैली व वित्तीय स्थिति में सुधार लाने का सुझाव देगी कमेटी

हर माह कम से कम एक बैठक कर कमेटी ऊर्जा विभाग को समर्पित करेगी रिपोर्ट

ये कार्य करेगी कमेटी

वितरण कंपनी के पावर रिफॉर्म पर सुझाव देगी

बिजली खरीद और वितरण में राज्य सरकार का बोझ कम करने को लेकर सुझाव देगी

कर्ज और ब्याज की समीक्षा कर भविष्य में लाभप्रद की स्थिति आने पर रिपोर्ट देगी

चार वर्षों में घाटा कम करने का उपाय करेगी कमेटी

समिति द्वारा विभिन्न मुद्दों की समीक्षा कर ऊर्जा विभाग को सुझाव दिया जायेगा. इसके तहत उदय योजना, आत्मनिर्भर भारत, विभिन्न क्षेत्रों के बेस्ट प्रैक्टिसेस और एटीएंडडी लॉस को तीन से चार वर्षों में कम करने पर सुझाव देगी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version