कर्बला चौक के पास दो गुटों के बीच विवाद, बाइक में लगायी आग, जानें क्या है मामला

कर्बाला चौक के पास देर रात दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी. जिसके बाद वहां पर खड़ी बाइक में आग लगा दी गयी. घटना के बाद वहां पर पुलिस बलों को भारी मात्रा में तैनात कर दिया गया.

By Prabhat Khabar | April 9, 2022 8:39 AM

रांची: कर्बला चौक के पास शुक्रवार की रात 1130 बजे दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी, इसमें जब एक गुट के लोग जब बाइक छोड़कर भाग गये तो दूसरे गुट वालों ने उसमें आग लगा दी घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी डीएसपी, हिंदपिढ़ी, कोतवाली व लोअर बाजार बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

हालांकि तब तक दोनों गुटों लोग वहां से फरार हो चुके थे. घटना के बाद भारी मात्रा में चर्च रोड व कर्बाला चौक में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. वहीं घटना स्थल आस पास के इलाके में पुलिस की गश्ती भी बढ़ा दी गयी है. लोअर थाना प्रभारी का इस मामले में कहना है कि एक्सीडेंट के बाद दो पक्षों में विवाद हुआ. इसके बाद ही बाइक में आग लगायी गयी.

वहीं सिटी पुलिस अधीक्षक का इस बारे में कहना है कि अभी मामले की जानकारी मिली नहीं है, पूरी जानकारी मिलने के बाद इस बारे में कुछ बता सकूंगा. वहीं अगर हम स्थानीय लोगों की मानें तो शुक्रवार रात में चर्च रोड की ओर एक बाइक और एक स्कूटी में सवार होकर 5 युवक कर्बाला चौक पर हो-हल्ला करते हुए आ रहे थे.

कर्बाला चौक के थोड़ा पहले एटीएम के पास दूसरे गुट के युवकों ने उन लोगों को खदेड़ कर पकड़ा. इस दोनों गुट के लोगों में विवाद हो गया फिर मारपीट होने लगी. मारपीट के पांचों युवक वहां पर अपनी बाइक व स्कूटी लेकर भाग गये. तब दूसरे गुट के लोगों ने वहां पर पड़े बाइक पर आग लगा दी व स्कूटी क्षतिग्रस्त कर दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी को अपने कब्जे ले लिया.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version