खूंटी में 5 आदिवासी बच्चियों से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 18 गिरफ्तार, डीजीपी ने कही ये बात, देखें Video

Jharkhand Crime News: रांची से सटे खूंटी जिले में 5 नाबालिग आदिवासियों से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 18 लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने इस मुद्दे पर बड़ी बात कह दी है.

By Mithilesh Jha | February 25, 2025 5:43 PM

Jharkhand Crime News: झारखंड के खूंटी जिले में 5 नाबालिग आदिवासी लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने अब तक 18 लड़कों को गिरफ्तार किया है. ये सभी नाबालिग हैं. झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने कहा है कि पुलिस ने 18 लड़कों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित आदिवासी लड़कियों को सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि गिरफ्तार किये गये 18 लड़कों में जो भी 16 साल से अधिक और 18 साल से कम उम्र के हैं, सभी के खिलाफ वयस्क की तरह केस चलेगा. सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जायेगी, ताकि फिर कोई लड़का ऐसी गंदी हरकत करने के बारे में सोच भी न सके. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में अपनी कार्रवाई पूरी कर ली है. पुलिस ने बहुत कम समय में यह कार्रवाई की है. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि जो लड़के 16 साल से कम उम्र के हैं, उनके खिलाफ जुबेनाइल कोर्ट में केस चलेगा.

इसे भी पढ़ें

सीएम आवास ढाहने पर हमलावर हुई भाजपा, पूछा- झारखंड में शीश महल बनाने जा रही हेमंत सोरेन सरकार?

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, 3-4 डिग्री बढ़ेगा तापमान

25 फरवरी 2025 को आपके शहर में क्या है एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देख लें रेट