Jharkhand Coronavirus Update : अगर झारखंड में कोरोना की यही रफ्तार रही तो एक्टिव केसों की संख्या दो दिनों में 10 हजार के पार हो जाएगी

यानी कोरोना के फैलाव की यही रफ्तार रही, तो आनेवाले दो दिनों में राज्य में एक्टिव केस की संख्या 10 हजार पार हो जायेगी. स्वास्थ्य विभाग के जानकारों की मानें तो राज्य में प्रतिदिन औसतन लगभग 27000 लोगों की जांच की जा रही है. जबकि हैरान करनेवाली बात यह है कि जिस दिन कम जांच हो रही है, उस दिन ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं. चार अप्रैल को राज्य में 12072 लोगों की जांच की गयी, जिसमें 6.5 फीसदी के हिसाब 788 नये संक्रमित मिले.

By Prabhat Khabar | April 9, 2021 11:30 AM

Jharkhand News, Corona Cases Rate Jharkhand रांची : राज्य में कोरोना वायरस की रफ्तार तेज हो गयी है, जिससे राज्य सरकार की चिंता बढ़ गयी है. धीरे-धीरे सख्ती शुरू कर दी गयी है ताकि वायरस का फैलाव रोका जा सके. लेकिन इसमें जनता का सहयोग नहीं मिल रहा है. नतीजा यह है पिछले तीन दिनों से प्रतिदिन 1000 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं. पिछले तीन दिनों में कुल 68756 लोगों की जांच की गयी, जिसमें 5.6 फीसदी की दर से 3662 नये संक्रमित मिले.

यानी कोरोना के फैलाव की यही रफ्तार रही, तो आनेवाले दो दिनों में राज्य में एक्टिव केस की संख्या 10 हजार पार हो जायेगी. स्वास्थ्य विभाग के जानकारों की मानें तो राज्य में प्रतिदिन औसतन लगभग 27000 लोगों की जांच की जा रही है. जबकि हैरान करनेवाली बात यह है कि जिस दिन कम जांच हो रही है, उस दिन ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं. चार अप्रैल को राज्य में 12072 लोगों की जांच की गयी, जिसमें 6.5 फीसदी के हिसाब 788 नये संक्रमित मिले.

पांच अप्रैल को 18230 लोगों की जांच की गयी, जिसमें छह फीसदी के हिसाब से 1086 संक्रमित मिले. सात अप्रैल को जांच की संख्या बढ़ा कर 23266 की गयी, जिसमें 5.6 फीसदी के हिसाब से 1312 संक्रमित मिले. सिर्फ छह अप्रैल को 27260 लोगों की जांच की गयी, जिसमें 4.6 फीसदी के हिसाब से 1312 नये संक्रमितों की पुष्टि हुई.

24 घंटे में पूर्वी सिंहभूम में एक्टिस केस 1000 से होगा अधिक :

रांची के बाद पूर्वी सिंहभूम में भी तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. गुरुवार की सुबह तक यहां एक्टिव केस की संख्या 913 थी. 24 घंटे में यहां एक्टिव केस की संख्या 1000 के पार होगी.

3.72 फीसदी घटी रिवकरी दर :

राज्य में पिछले कुछ दिनों से नये संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने से रिकवरी दर घटी है. अप्रैल के सात दिनों में रिकवरी दर 3.72 फीसदी घटकर 93.10 प्रतिशत पर आ गयी है.

अगले दो दिनों में रांची का एक्टिव केस होगा +5000

पूरे राज्य में रांची कोरोना संक्रमितों का केंद्र बन गया है. यहां सबसे ज्यादा नये संक्रमित मिल रहे हैं. वर्तमान में रांची में औसतन 8.9 फीसदी की दर से 500 से ज्यादा संक्रमित हर दिन मिल रहे हैं. रांची में एक्टिव केस की संख्या 4108 है. अगर यही रफ्तार रही, तो अगले दो दिनों में रांची में एक्टिव केस की संख्या 5000 के पार हो जायेगी. संक्रमण की इस रफ्तार ने प्रशासन के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है. राजधानी में गंभीर संक्रमितों को बेड नहीं मिल रहा है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version