Jharkhand Coronavirus Update सावधान : झारखंड में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, राज्य में मिले 123 नए संक्रमित, जानें किस जिले से आए कितने मामले

इसके अलावा बोकारो से पांच, देवघर से चार, धनबाद से आठ, दुमका से तीन, गुमला से पांच, खूंटी से छह, लातेहार से पांच, साहिबगंज से एक और पश्चिमी सिंहभूम से दो नये संक्रमित मिले हैं. राज्य में अबतक 121178 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 119361 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. जबकि 1095 लोगों की की मौत हो चुकी है.

By Prabhat Khabar | March 21, 2021 8:07 AM

coronavirus update in jharkhand, jharkhand news, ranchi news रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य भर में शनिवार को 123 नये संक्रमित मिले हैं, जिसमें 57 रांची के हैं. राज्य भर में शनिवार को कुल 12222 सैंपलों की जांच हुई है, जिसमें एक प्रतिशत संक्रमित मिले हैं. वहीं, रांची में 1403 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें 4.06 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं. उधर, पूर्वी सिंहभूम में 2232 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 1.20 प्रतिशत की दर से 27 संक्रमित मिले हैं.

इसके अलावा बोकारो से पांच, देवघर से चार, धनबाद से आठ, दुमका से तीन, गुमला से पांच, खूंटी से छह, लातेहार से पांच, साहिबगंज से एक और पश्चिमी सिंहभूम से दो नये संक्रमित मिले हैं. राज्य में अबतक 121178 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 119361 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. जबकि 1095 लोगों की की मौत हो चुकी है.

फिलहाल राज्य में कोरोना के कुल 722 एक्टिव केस हैं, जिसमें 387 एक्टिव केस रांची में हैं. इधर, शनिवार को राज्य में कुल 54 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इनमें बोकारो से तीन, देवघर से एक, पू सिंहभूम से 12, हजारीबाग से एक, रामगढ़ से दो व रांची से 35 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

  • राज्य में कुल जांच का एक प्रतिशत संक्रमित मिले

  • रांची में चार प्रतिशत की दर से मिले नये संक्रमित

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version