Jharkhand News: झारखंड कैबिनेट की बैठक अब 1 दिसंबर को, प्रोजेक्ट भवन में शाम 4 बजे से होगी मीटिंग

झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) में होने वाली कैबिनेट की बैठक की तारीख में बदलाव हुआ है. अब कैबिनेट की बैठक 1 दिसंबर को होगी. इसकी जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा दी गयी है. ये बैठक शाम 4 बजे से होगी.

By Guru Swarup Mishra | November 24, 2022 1:52 PM

Jharkhand News: झारखंड कैबिनेट की बैठक अब 1 दिसंबर को होगी. पहले ये बैठक 28 नवंबर को बुलायी गयी थी. झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) में होने वाली कैबिनेट की बैठक की तारीख में बदलाव की जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा दी गयी है. ये बैठक शाम 4 बजे से होगी.

28 नवंबर की जगह 1 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक

मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि 28 नवंबर यानी सोमवार को शाम 4 बजे से होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक अब 1 दिसंबर यानी गुरुवार को 4 बजे से होगी. मंत्रिपरिषद यानी कैबिनेट की बैठक झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : झारखंड कैबिनेट की बैठक अब 1 दिसंबर को

कैबिनेट की पिछली बैठक में लिए गए थे कई अहम फैसले

झारखंड कैबिनेट की बैठक की तारीख में बदलाव किया गया है. पहले ये बैठक 28 नवंबर को होनी थी. अब ये मीटिंग 1 दिसंबर को होगी. प्रोजेक्ट भवन में शाम 4 बजे से कैबिनेट की बैठक होगी. इससे पहले 10 नवंबर को कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी थी. इसमें मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना समेत अन्य कई अहम योजनाओं पर मुहर लगायी गयी थी. इससे पहले 21 अक्टूबर को हुई कैबिनेट की बैठक में में सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कई अहम फैसले लिए गए थे. झारखंड इथेनॉल प्रोडक्शन प्रोमोशन नीति-2022 और झारखंड आकस्मिकता निधि अधिनियम-2001 में संशोधन करने की भी स्वीकृति दी गई थी.

Also Read: केंद्रीय संचार ब्यूरो की चित्र प्रदर्शनी : पलामू MP बीडी राम ने किया उद्घाटन, समाजसेवी मोहन बाबू सम्मानित

Next Article

Exit mobile version