Jharkhand Cabinet: झारखंड राज्य विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग के गठन समेत 67 प्रस्तावों पर हेमंत सोरेन कैबिनेट ने लगायी मुहर
Jharkhand Cabinet: झारखंड कैबिनेट की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में झारखंड राज्य विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग के गठन के लिए कार्य नियमावली समेत 67 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी. दिवंगत शिबू सोरेन के मोरहाबादी आवास को रूपी सोरेन के नाम पर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है.
Jharkhand Cabinet: रांची, सुनील चौधरी-सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें झारखंड राज्य विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग के गठन के लिए कार्य नियमावली समेत 67 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है. दिवंगत शिबू सोरेन के मोरहाबादी आवास को रूपी सोरेन (गुरुजी की पत्नी एवं सीएम हेमंत सोरेन की मां) के नाम पर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है.
इन अहम प्रस्तावों को भी कैबिनेट से मिली हरी झंडी
झारखंड कैबिनेट की बैठक में 16वें वित्त आयोग की बैठकों के लिए खर्च की गयी राशि को स्वीकृति दी गयी है. झारखंड राज्य सड़क सुरक्षा नियमावली-2025 का अनुमोदन किया गया है. झारखंड में संगीत नाट्य अकादमी, साहित्य अकादमी एवं ललित कला अकादमी के गठन के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल गयी है. इसके तहत संगीत नाट्य अकादमी, साहित्य अकादमी एवं ललित कला अकादमी का गठन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड के रामगढ़ में कार से 51 लाख रुपए बरामद, आयकर विभाग की टीम ने की कैश की गिनती
पुनासी जलाशय योजना के लिए 1851 करोड़ की स्वीकृति
झारखंड पर्यटन विकास एवं पंजीकरण अधिनियम संशोधन विधेयक एवं बांध पुनर्वास एवं सुधार परियोजना के तहत 232 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. कैबिनेट ने पुनासी जलाशय योजना के लिए 1,851 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. मुख्यमंत्री झारखंड अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी श्रमिक निधि के गठन के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गयी है. रामगढ़ में बरियातू से हुंडरू पथ के निर्माण के लिए 34 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है.
सेवा से बर्खास्त करने का प्रस्ताव स्वीकृत
झारखंड कैबिनेट ने डॉ फरहान, डॉ ज्योति कुमारी, डॉ भावना और डॉ इंद्रनाथ प्रसाद को सेवा से बर्खास्त करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक गांव, जहां खेल-खेल में 150 युवाओं ने ली सरकारी नौकरी, फुटबॉल ने बदल दी तकदीर
