Jharkhand By Election 2025 : बीजेपी या जेएमएम, घाटशिला विधानसभा सीट का जानें ट्रेंड

Jharkhand By Election 2025 : झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने बताया, ‘‘ घाटशिला उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गई. नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक स्वीकार किए जाएंगे.’’

Jharkhand By Election 2025 : झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार को राजपत्र अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो गई. सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उपचुनाव के लिए तैयारी कर रहे हैं. इस सप्ताह वे अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकते हैं. रामदास सोरेन ने 2024 में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र, बीजेपी के बाबूलाल सोरेन को हराकर तीसरी बार यह सीट जीती थी. रामदास ने पहली बार 2009 में यह सीट जीती थी. हालांकि 2014 में वह बीजेपी के लक्ष्मण टुडू से यह सीट हार गए थे लेकिन 2019 में उन्होंने इस पर जीत हासिल की थी.

इस बीच झारखंड प्रदेश बीजेपी के नये कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू जमशेदपुर पहुंचे. यहां साहू ने कहा, “बीजेपी विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी और जातिवाद से दूर रहेगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा बार-बार जनता को गुमराह करता रहा है. यह विकास कार्यों पर ध्यान नहीं देता बल्कि वोट पाने के लिए जातिगत विभाजन और भय का माहौल बनाता है. हमारा फोकस लोगों के कल्याण और राज्य के विकास पर होगा. जनता को विभाजन और डर से नहीं, बल्कि सशक्त और समान अवसर देकर आगे बढ़ाया जाएगा.”

मतगणना 14 नवंबर को होगी

उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है. घाटशिला निर्वाचन क्षेत्र में 2.55 लाख मतदाता हैं, जिनमें 1.30 लाख महिला मतदाता हैं. उपचुनाव के लिए 218 स्थानों पर कुल 300 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे. सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती के साथ ही स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां की जाएंगी.

झारखंड में उपचुनाव क्यों?

62 साल के झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का 15 अगस्त को नयी दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो जाने के कारण घाटशिला सीट रिक्त हुई है. इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव करवाने की जरूरत पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Amitabh Kumar

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >