Jharkhand Budget 2021 Update : राज्य के बजट में इस बार क्या होगा खास, किन क्षेत्रों पर सरकार की रहेगी प्राथमिकता, सीएम हेमंत सोरेन ने बताया

Jharkhand Budget 2021 Key Expectations In Hindi : राज्य के श्रमिकों की बेहतरी के लिए प्रयासरत हूं. आगामी बजट में इस पर काम किया जायेगा. यह कार्य ग्रामीण क्षेत्र को केंद्रित कर होगा, जिससे पलायन की समस्या को कम किया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के पहिये को सशक्त करने में प्रवासी श्रमिकों का बड़ा योगदान रहता है, लेकिन आज इनका भविष्य अंधकारमय है. प्रवासी श्रमिकों के कल्याण के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ठोस नीति बनाने की आवश्यकता है. इनके कल्याण को बड़े विषय के रूप में देखना चाहिए, क्योंकि श्रमिक लगातार छले और ठगे जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar | February 13, 2021 9:44 AM

jharkhand budget 2021-22 update in hindi, hemant soren news in jharkhand budget 2021 रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलायन पर आयोजित एक कार्यक्रम को शुक्रवार को अॉनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन में पता चला कि राज्य में पलायन कितनी गंभीर समस्या है. आगामी बजट में पलायन रोकने और लोगों की क्रय शक्ति बढ़ाने की दिशा में काम किया जायेगा. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड खनिज प्रधान राज्य है. यहां के खनन प्रभावित क्षेत्रों में पलायन की अधिक समस्या है, क्योंकि वहां की भूमि खेती योग्य नहीं है. ऐसे में मजबूरन श्रमिकों को काम की तलाश में बाहर निकलना पड़ता है.

राज्य के श्रमिकों की बेहतरी के लिए प्रयासरत हूं. आगामी बजट में इस पर काम किया जायेगा. यह कार्य ग्रामीण क्षेत्र को केंद्रित कर होगा, जिससे पलायन की समस्या को कम किया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के पहिये को सशक्त करने में प्रवासी श्रमिकों का बड़ा योगदान रहता है, लेकिन आज इनका भविष्य अंधकारमय है. प्रवासी श्रमिकों के कल्याण के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ठोस नीति बनाने की आवश्यकता है. इनके कल्याण को बड़े विषय के रूप में देखना चाहिए, क्योंकि श्रमिक लगातार छले और ठगे जा रहे हैं.

संक्रमण काल में जिम्मेदारी का हुआ निर्वहन : मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में प्रवासी श्रमिकों को सड़कों पर छोड़ दिया गया, लेकिन राज्य सरकार ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है. राज्य सरकार ने आपदा में फंसे श्रमिकों के लिए टोल फ्री नंबर जारी कर मदद करने का प्रयास किया. सीएम ने कहा कि आज ही अखबार से तमिलनाडु में श्रमिकों को बंधक बनाने की जानकारी मिली है. श्रमिकों का संगठित तरीके से शोषण किया जा रहा है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version