झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा पूरी, 2.59 करोड़ लोग करेंगे वोट

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख तय करने से पहले चुनाव आयोग ने तैयारियों की समीक्षा की. इस बार 2.59 करोड़ लोग वोट करेंगे.

Jharkhand Assembly Election 2024|भारत निर्वाचन आयोग की 13 सदस्यीय टीम ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा पूरी कर ली है. राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार एवं उनकी टीम ने 2 दिन तक विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. राजनीतिक दलों की मांगों और आपत्तियों को सुना. फिर सरकार के आला अधिकारियों और चुनाव के दौरान काम करने वाली प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक की. उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

झारखंड में 1.31 करोड़ पुरुष और 1.28 करोड़ महिला मतदाता

मंगलवार को 2 दिन की यात्रा पूरी करने के बाद निर्वाचन आयोग की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई. इसमें बताया गया कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में 2.59 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 20 सितंबर 2024 तक झारखंड में इतने वोटर हैं. इसमें 1.31 करोड़ पुरुष और 1.28 करोड़ महिला मतदाता हैं. 85 साल से अधिक उम्र के 1.14 लाख वोटर हैं, तो 450 ट्रांसजेंडर भी मतदाता सूची में शामिल हैं.

20 से 29 साल के 66.48 लाख मतदाता हैं झारखंड में

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में पहली बार मतदान करने वाले वोटर्स यानी 18 से 19 साल के 11.05 लाख मतदाता हैं. 66.48 लाख मतदाताओं की उम्र 20 से 29 साल के बीच है. झारखंड में 1,845 वोटरों की आयु 100 साल या उससे अधिक है. पीवीटीजी वोटर्स की संख्या 1.78 लाख है. झारखंड में कुल 3.64 लाख दिव्यांग मतदाता हैं, जो इस बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले वरीय अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग की टीम ने की बैठक.

20276 जगहों पर बनाए जाएंगे 29562 मतदान केंद्र

चुनाव की तैयारियों के बारे में झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मुख्य चुनाव आयुक्त को विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि झारखंड में 20,276 जगहों पर 29,562 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इनमें से 24,520 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में होंगे. 5,042 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में होंगे. एक मतदान केंद्र पर औसतन 872 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

1271 मतदान केंद्र का संचालन करेंगी महिलाएं

के रवि कुमार ने चुनाव आयोग को यह भी बताया कि 1,271 मतदान केंद्रों का संचालन महिलाएं करेंगी. वहीं, 139 बूथ की जिम्मेदारी युवा मतदानकर्मियों को दी गई है. 48 मतदान केंद्र ऐसे बनाए गए हैं, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से दिव्यांग मतदानकर्मियों को सौंपी गई है.

मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहेंगी ये सुविधाएं

  • पेयजल
  • शौचालय
  • मतदान केंद्र की जानकारी
  • रैंप और व्हीलचेयर
  • हेल्पडेस्क
  • वोटर सहायता केंद्र
  • पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था
  • शेड

निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान के लिए होगा तकनीक का इस्तेमाल

निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने एवं मतदाताओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कुछ टेक्नोलॉजी की भी मदद ली जाएगी. जिन ऐप्स की मदद ली जाएगी.

वीएचए (VHA)

  • इस ऐप की मदद से लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
  • मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर सकेंगे.
  • अपने मतदान केंद्र के बारे में जानकारी ले सकेंगे.
  • बीएलओ और ईआरओ से कनेक्ट हो सकेंगे.
  • E-EPIC डाउनलोड कर सकेंगे.

सी-विजिल (cVigil)

  • इस एक ऐप की मदद से रिकॉर्डिंग, रिपोर्टिंग और शिकायत का निबटारा किया जाएगा.
  • ऐप पर शिकायत दर्ज कराने के 100 मिनट के अंदर मिलेगा रिस्पांस.
  • इस ऐप की मदद से दर्ज करा सकेंगे शिकायत.

केवाईसी (KYC)

  • एफिडेविट पोर्टल और केवाईसी ऐप पर उम्मीदवारों के शपथ पत्र ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे.
  • आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहे प्रत्याशियों को सार्वजनिक रूप से इसकी जानकारी मतदाताओं को देनी होगी. प्रमुख समाचार पत्र में इसको प्रकाशित करवाना होगा.
  • सभी प्रचार तंत्र के जरिए राजनीतिक दलों को सूचना प्रकाशित करवानी होगी.

सुविधा पोर्टल

  • इस पोर्टल पर उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन और शपथ पत्र दाखिल कर सकेंगे.
  • मीटिंग और रैली करने के लिए जरूरी अनुमति के लिए उम्मीदवार इसी पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे.

Also Read

चुनाव आयोग के सामने झामुमो ने रखी ये मांग, BJP बोली- घुसपैठिये न दे पायें वोट, जानें किस दल ने क्या कहा

झारखंड के आला अफसरों के साथ चुनाव आयोग की बैठक पर क्या बोले मुख्य सचिव एल खियांग्ते

झारखंड में विधानसभा चुनाव कब? झामुमो-भाजपा और कांग्रेस की चुनाव आयुक्त से क्या हैं मांगें

JMMSY : झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले कल्पना सोरेन को जेएमएम में मिली बड़ी जिम्मेदारी

Jharkhand Trending Video

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >