झारखंड विधानसभा बजट सत्र को लेकर गाइडलाइन जारी, अधिकारियों को दिया गया ये टास्क

Jharkhand Assembly Budget Session 2024 : झारखंड विधानसभा के स्पीकर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया है. इसमें उन्होंने सत्र के दौरान सभी अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है. 21 फरवरी को भी एक और उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गयी है.

By Sameer Oraon | February 19, 2025 1:41 PM

रांची : झारखंड विधानसभा बजट सत्र की तैयारी जोरों पर हैं. बजट सत्र से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष की बैठक होनी है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने बजट सत्र के सफल संचालन के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की और कई दिशा निर्देश दिये. बता दें कि बजट सत्र की शुरुआत 24 फरवरी से हो रही है, जो 27 फरवरी तक चलेगा.

स्पीकर रवींद्रनाथ महतो का अधिकारियों के लिए क्या है निर्देश

बुधवार को बजट सत्र की तैयारी के लिए स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने वहां पर मौजूद अधिकारियों से सभी प्रश्नों का उत्तर एकत्रित करने कर सांत्वना को पूरा करके विधानसभा सचिवालय को सूचित करने का निर्देश दिया. स्पीकर ने सत्र के दौरान सभी विभाग के वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है ताकि संबंधित विभागों के मंत्रियों को अपने विभाग के उत्तर देने के दौरान तत्काल आवश्यक और अद्यतन सूचनाएं प्राप्त हो सकें.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

रवींद्रनाथ महतो ने 21 फरवरी को बुलाई बैठक

रवींद्रनाथ महतो ने 21 तारीख को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष समेत विभिन्न दलों के नेता मौजूद रहेंगे. सीएम हेमंत सोरेन भी मीटिंग में उपस्थित रहेंगे. 5 नेताओं को अलग अलग विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जिसमें मंत्री दीपक बिरुवा , चमड़ा लिंडा, रामदास सोरेन, योगेंद्र प्रसाद और सुदिव्य कुमार शामिल हैं. पहला दिन राज्यपाल का अभिभाषण और नए सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा. इसके बाद 25 से 27 फरवरी तक राज्यपाल के अभिभषण पर वाद-विवाद होगा. इसके बाद 28 फरवरी को सरकार तीसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी. 3 मार्च को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर वित्तीय वर्ष 2025 -26 के लिए बजट पेश करेंगे.

Also Read: Road Accident: गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर, कुल 8 की हुई मौत