JAC Paper Leak Case: क्यों उलझ गया है मामला ? देवघर से पॉल्ट्री फार्म संचालक पुलिस हिरासत में
JAC Paper Leak Case: जैक मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक का मामला नहीं सुलझ रहा है. शनिवार को देवघर के मधुपुर से प्रिंस नामक एक पॉल्ट्री फार्म संचालक को हिरासत में लिया गया है. हालांकि पेपर लीक कहा से और कैसे लीक हुआ इसका पता अब तक नहीं लगाया जा सका है.
रांची : मैट्रिक परीक्षा का हिंदी और विज्ञान विषय का पेपर लीक होने का मामला जल्द सुलझता नहीं दिख रहा है. पेपर लीक होने के मामले का खुलासा प्रभात खबर द्वारा किये जाने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम रेस तो हुई है, पर पेपर कहां से और कैसे लीक हुआ, इसका पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है. इस बीच पुलिस ने देवघर के मधुपुर से कथित प्रिंस नामक युवक को हिरासत में लिया है.
प्रिंस की भूमिका सामने आने से मामला उलझा
हिरासत में लिया गया शख्स मूल रूप से चतरा का रहने वाला है. वह मूल रूप से चतरा का रहने वाला है और देवघर में अपने मामा के यहां रहकर पॉल्ट्री फार्म चलाता है. हालांकि, उसके पकड़े जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस प्रिंस से पूछताछ की जा रही है. जैक पेपर लीक होने के मामले में अब तक तीन कथित प्रिंस की भूमिका सामने आने से मामला और उलझ गया है.
जैक बोर्ड से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
कोडरमा पुलिस ने दो आरोपियों को किया है गिरफ्तार
पुलिस कथित प्रिंस सर कौन है इसका पता लगाने का भी प्रयास कर रही है. बता दें कि कोडरमा पुलिस ने अब तक इस मामले में ऑन रिकार्ड दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें मरकच्चों के जम्मू निवासी प्रशांत कुमार शाह उर्फ प्रिंस और हरलाडीह निवासी आशीष साव शामिल है. पुलिस इस मामले में मरकच्चो निवासी मूक बिधर युवक जो फिलहाल कर्नाटक में है, उसकी भी भूमिका संदिग्ध मानकर चल रही है. इस युवक का नाम भी प्रिंस है. ऐसे में इस मामले में तीन प्रिंस की भूमिका आने से मामला उलझ गया है. देवघर से पकड़ाया कथित प्रिंस पहले से गिरफ्तार प्रशांत का मौसेरा भाई है.
Also Read: JAC Paper Leak Case: SIT या CID करेगी जांच, प्रस्ताव तैयार, जैक ने भेजी शिक्षा विभाग को रिपोर्ट
