JAC 8th Board Result 2020 : करीब 41 हजार स्टूडेंट हुए पास, 20 प्रतिशत ग्रेस मार्क्स के साथ रिजल्ट हुआ जारी

JAC 8th Board Result 2020 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने बुधवार को 20 फीसदी ग्रेस मार्क्स के साथ 8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. 20 फीसदी ग्रेस मार्क्स के साथ कक्षा 8 के 40,813 स्टूडेंट कक्षा 9 में प्रमोट हुए हैं. जैक द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार, वर्ष 2020 की कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा में 42,324 स्टूडेंट असफल हुए थे. इस पर जैक द्वारा 20 फीसदी ग्रेस मार्क देने के साथ ही 40,813 स्टूडेंट कक्षा 9 में प्रमोट हो गये हैं. इस तरह से कक्षा 8 में 98 फीसदी स्टूडेंट सफल हुए हैं. वहीं, 1511 स्टूडेंट 33 फीसदी अंक नहीं लाने के कारण कक्षा 9 में प्रमोट नहीं होंगे. इस परीक्षा में कुल 5,03,962 स्टूडेंट शामिल हुए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2020 7:13 PM

JAC 8th Board Result 2020 : रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने बुधवार को 20 फीसदी ग्रेस मार्क्स के साथ 8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. 20 फीसदी ग्रेस मार्क्स के साथ कक्षा 8 के 40,813 स्टूडेंट कक्षा 9 में प्रमोट हुए हैं. जैक द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार, वर्ष 2020 की कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा में 42,324 स्टूडेंट असफल हुए थे. इस पर जैक द्वारा 20 फीसदी ग्रेस मार्क देने के साथ ही 40,813 स्टूडेंट कक्षा 9 में प्रमोट हो गये हैं. इस तरह से कक्षा 8 में 96 फीसदी स्टूडेंट सफल हुए हैं. वहीं, 1511 स्टूडेंट 33 फीसदी अंक नहीं लाने के कारण कक्षा 9 में प्रमोट नहीं होंगे. इस परीक्षा में कुल 5,03,962 स्टूडेंट शामिल हुए थे.

बता दें कि कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा में पूरे राज्य में 42,324 स्टूडेंट असफल हो गये थे. इस असफल स्टूडेंट के लिए विशेष परीक्षा लेने का प्रावधान है. लेकिन, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण विशेष परीक्षा आयोजित नहीं हो पायी. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 20 फीसदी ग्रेस मार्क्स के साथ रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया.

इसी के तहत बुधवार (25 नवंबर, 2020) को जैक ने कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. जिसमें 40,813 स्टूडेंट्स को पास किय गया, जबकि 1511 स्टूडेंट ऐसे रह गये जिन्हेें 20 फीसदी ग्रेस मार्क्स मिलने के बाद भी पास होने योग्य 33 फीसदी मार्क्स भी नहीं मिला. इस तरह से कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा में 1511 स्टूडेंट असफल हो गये.

Also Read: झारखंड में हर दिन अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले के आ रहे मामले, अब लातेहार में करीब 87 लाख रुपये की हुई अवैध निकासी

मालूम हो कि जैक द्वारा आयोजित कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा में राज्य भर में कुल 5,03,962 स्टूडेंट शामिल हुए थे. इसमें से 4,61,538 स्टूडेंट उत्तीर्ण हुए थे, जबकि 42,324 स्टूडेंट अनुत्तीर्ण हुए थे. इन्हीं असफल स्टूडेंट के लिए जैक विशेष परीक्षा की जगह मार्जिनल 20 फीसदी ग्रेस मार्क्स दिया गया.

बता दें कि जैक द्वारा कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा 250 अंकों की होती है. इसमें 33 फीसदी यानी 83 अंक लाने वाले स्टूडेंट को सफल घोषित किया जाता है. लेकिन, इधर जैक द्वारा 20 फीसदी ग्रेस मार्क्स दिये जाने के बावजूद 1511 स्टूडेंट 33 फीसदी मार्क्स भी नहीं ला पाये, जिसके कारण बुधवार को जारी रिजल्ट में उन्हें असफल घोषित किया गया. संशोधित रिजल्ट आप जैक की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर भी देख सकते हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version