JAC मैट्रिक, इंटर परीक्षा का पहला चरण दिसंबर में, जानें शुरू कब हो सकती है फॉर्म भरने की प्रक्रिया

जैक बोर्ड की प्रथम चरण की परीक्षा दिसंबर में आयोजित कराने की योजना बनायी जा रही है. और इसके लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया नवंबर के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी. दुर्गा पूजा के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल इसकी तैयारी शुरू कर देगा.

By Prabhat Khabar | October 11, 2021 1:10 PM

Jharkhand News, Ranchi News रांची : जैक बोर्ड की मैट्रिक, इंटर (2022) के पहले चरण की परीक्षा दिसंबर में ली जा सकती है. परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया अक्तूबर अंत या नवंबर के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी. दुर्गा पूजा के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा इसकी तैयारी शुरू की जायेगी. पहले परीक्षा नवंबर में लेने की तैयारी थी.

दूसरे चरण की परीक्षा अगले वर्ष मार्च-अप्रैल में ली जायेगी. दो चरण की परीक्षा में 40-40 अंक की परीक्षा ली जायेगी. पहले चरण की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. आंतरिक मूल्यांकन व प्रायोगिक परीक्षा एक ही चरण में ली जायेगी.

जारी होगा मॉडल सेट प्रश्न पत्र :

अगले माह मॉडल सेट प्रश्न पत्र भी जारी होने की संभावना है. वर्ष 2022 की परीक्षा के लिए मॉडल सेट प्रश्न पत्र जेसीइआरटी द्वारा तैयार किया जायेगा. पाठ्यक्रम में 25 फीसदी की कटौती की गयी है. परीक्षा संशोधित पाठ्यक्रम के आधार पर लिया जायेगा.

सीबीएसइ ने जमा करा लिया परीक्षा फॉर्म :

सीबीएसइ की कक्षा 10 व 12वीं की भी परीक्षा दो चरणों में होनी है. प्रथम चरण की परीक्षा नवंबर में होने की संभावना है. सीबीएसइ ने परीक्षा फॉर्म जमा करा लिया है.

कक्षा नौवीं व 11वीं बोर्ड की परीक्षा दो चरणों में :

कक्षा नौवीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा भी दो चरण में होगी. प्रथमचरण की परीक्षा नवंबर में लेने की बात कही गयी थी, पर अब इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा भी दिसंबर में होने की संभावना है. परीक्षा मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के बाद ली जायेगी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version