Ranchi News: सीएम हेमंत सोरेन बिना सुरक्षा के सड़क पर उतरे, रांची डीसी ने बुलाई अचानक बैठक
Ranchi News: पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अचानक रांची शहर का दौरा कर सभी को चौंका दिया. आम नागरिक की वेशभूषा में और बिना विशेष सुरक्षा के वे राजधानी की सड़कों पर निकले तथा जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया.
Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को अचानक रांची शहर का निरीक्षण किया जिसकी खबर सुर्खियों में रही. बिना किसी प्रोटोकॉल और विशेष सुरक्षा के वे आम नागरिक की तरह राजधानी की सड़कों पर उतरे और व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद रविवार को जिला प्रशासन की बैठक हुई जिसमें कई निर्णय लिये गए. इसकी जानकारी रांची डीसी की ओर से दी गई.
रांची के डीसी (उपायुक्त) मंजूनाथ भजंत्री ने एक्स पर लिखा–माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के निर्देशानुसार रांची शहर में आवागमन व्यवस्था, नागरिक सुविधाओं तथा आमजन के जीवन को और अधिक सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई. इसमें कई अधिकारी पहुंचे.
माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ज़ी के निदेशानुसार रांची शहर में आवागमन व्यवस्था, नागरिक सुविधाओं तथा आमजन के जीवन को और अधिक सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से में महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई।
— DC Ranchi (@DC_Ranchi) December 14, 2025
आयोजित बैठक में आयुक्त, रांची नगर निगम श्री सुशांत… pic.twitter.com/1KxqEbQ7aX
टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित करने का निर्देश
बैठक में शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने, प्रमुख सड़कों एवं चौक-चौराहों पर यातायात को सुचारु करने, बेतरतीब ढंग से लगे बिजली के खंभों एवं उन पर लटके तारों को व्यवस्थित करने तथा विभिन्न मार्गों पर अनावश्यक कट्स को बंद करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. इस क्रम में संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा गया कि शहर की सुंदरता, सुरक्षा और आम नागरिकों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है. बिजली के खंभों पर लटके अव्यवस्थित तारों को शीघ्र व्यवस्थित करने हेतु टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया, ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके और शहर की छवि बेहतर बनाई जा सके.
टोटो संघ के साथ बैठक कर रूट निर्धारण करने का आदेश
इसके अतिरिक्त, शहर में टोटो परिचालन के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो, इसे लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी को टोटो संघ के साथ बैठक कर मार्ग निर्धारण, परिचालन अनुशासन एवं यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. इसका उद्देश्य टोटो चालकों एवं आम नागरिकों के बीच संतुलन बनाते हुए सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है. टोटो चालकों के लिए यूनिफॉर्म और वाहन के पीछे चालक का नाम और मोबाइल नंबर बड़े अक्षरों में लिखवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
आज मैंने रांची शहर का औचक निरीक्षण किया।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 13, 2025
राज्य के प्रत्येक शहर में आवागमन, नागरिक सुविधाओं तथा जीवन की सुगमता को और अधिक बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है।
हमारा संकल्प है कि राज्य का हर शहर सुरक्षित, समावेशी एवं खुशहाल बने, जहाँ प्रत्येक नागरिक को… pic.twitter.com/lm4ixdAmnI
महिला सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश
महिला सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश देते हुए कहा कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, प्रमुख बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों के आसपास एवं रात्रिकालीन समय में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाए. उन्होंने महिला सुरक्षा से संबंधित मामलों पर त्वरित कार्रवाई, नियमित पेट्रोलिंग, संवेदनशील स्थानों की पहचान तथा आवश्यकतानुसार निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए, ताकि महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके.
शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने की तैयारी
बैठक में शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए संबंधित अंचल अधिकारियों को नगर निगम की टीम के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त रूप से कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया, ताकि सड़कों, फुटपाथों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अवैध अतिक्रमण हटाकर आमजन को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके.
