JAC 10th 12th Exam 2022: झारखंड में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कब होगी, शिक्षा विभाग का क्या है निर्देश

JAC 10th 12th Exam 2022: झारखंड के स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को पत्र लिखकर कहा है कि मैट्रिक व इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में अनिवार्य रूप से शुरू हो.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2022 11:44 AM

JAC 10th 12th Exam 2022: झारखंड में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो गयी है. इस दिशा में शिक्षा विभाग ने परीक्षा आयोजित कराने का निर्देश दिया है. झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा को लेकर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को पत्र लिखा है और इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने को कहा है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा की ओर से ये पत्र जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि मार्च के अंतिम सप्ताह में परीक्षा अनिवार्य रूप से शुरू हो.

हर विषय की परीक्षा में हो कम से कम एक दिन का अंतराल

झारखंड में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर संशय लगभग खत्म हो गया है. शिक्षा विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को इस आशय का पत्र लिखा है. शिक्षा विभाग द्वारा जैक को लिखे गये पत्र में मार्च के अंतिम सप्ताह में परीक्षाएं शुरू करने को कहा गया है. झारखंड के स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को पत्र लिखकर कहा है कि मैट्रिक व इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में अनिवार्य रूप से शुरू हो. इन परीक्षाओं के प्रत्येक विषय की परीक्षा के बीच कम से कम एक दिन का अंतराल रखा जाये. पत्र मिलने के साथ ही झारखंड एकेडमिक काउंसिल मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित करने की तैयारी में जुट गयी है.

Also Read: Jharkhand News: ट्रांसजेंडरों को मिलेंगी सरकारी सुविधाएं, ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट के लिए ऐसे करें अप्लाई
विद्यार्थियों व अभिभावकों ने की सराहना

झारखंड में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम डेढ़ घंटे ओएमआर आधारित यूनिट-एक की परीक्षा और आगामी डेढ़ घंटे में यूनिट-दो के लिए पूर्व निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा ली जाये. विषयवार मूल्यांकन एवं परिणाम दोनों यूनिट तथा आंतरिक मूल्यांकन/प्रायोगिक मूल्यांकन में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाये. झारखंड के स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के इस कदम की विद्यार्थियों व अभिभावकों ने सराहना की है.

Also Read: झारखंड के पर्यटन स्थलों का हो रहा विकास, पर्यटकों के आगमन से स्थानीय ग्रामीणों को मिल रहा रोजगार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version