Ranchi News : आज राजधानी में दोपहर बाद हो सकती है बारिश

30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

By RAJIV KUMAR | May 30, 2025 12:13 AM

रांची. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बने रहने के कारण शुक्रवार को भी झारखंड के कई जिलों में गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, राजधानी रांची में दोपहर के बाद आकाश में बादल छाये रहने व कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. बताया गया है कि यह स्थिति चार जून तक रहने की संभावना है.

संताल परगना में मध्यम दर्जे की बारिश हुई

इधर, गुरुवार को संताल परगना में मध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक देवघर में 25 मिमी बारिश हुई. वहीं, बोकारो में आठ मिमी, जमशेदपुर में दो मिमी व राजधानी में छिटपुट बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक घाटशिला में 35 मिमी दर्ज की गयी. वहीं, चाईबासा में 22 मिमी बारिश हुई. गुरुवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान मेदिनीनगर का 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस रहा. बताया गया कि एक जून से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. इधर, लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है