Ranchi News : आज भी वज्रपात के साथ रांची में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने 31 मई को भी राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा व वज्रपात के साथ बारिश का पूर्वानुमान किया गया है. येलो अलर्ट जारी.
रांची. राजधानी रांची सहित राज्य के सभी इलाकों में शुक्रवार को बारिश हुई. रांची में 15 मिमी बारिश हुई है. वहीं, मेदिनीनगर में सात मिमी व बोकारो में दो मिमी बारिश हुई. राजधानी में बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव हो गया. मौसम विभाग ने 31 मई को भी राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा व वज्रपात के साथ बारिश का पूर्वानुमान किया गया है. राजधानी रांची में बादल छाये रहेंगे व कुछ हिस्सों में वज्रपात के साथ मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है.
रांची का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस
राज्य में सबसे अधिक तापमान शुक्रवार को मेदिनीनगर का 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, रांची का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग ने दिन में तापमान में वृद्धि होने व उमस रहने की संभावना जतायी है. कई जगहों पर शनिवार को भी वज्रपात होने की आशंका को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने लोगों से सचेत रहने की अपील की है.
वज्रपात से छह लोगों की मौत
झारखंड में माॅनसून के प्रवेश करने में अभी विलंब है. लेकिन, इससे पूर्व ही वज्रपात ने कहर बरपाया है. शुक्रवार को पलामू व हजारीबाग के अलग-अलग हिस्सों में वज्रपात से छह लोगों की मौत हो गयी. पलामू के सतबरवा में गट्टू भुईयां (40 वर्ष), लेस्लीगंज में शिवराज उरांव (55 वर्ष) व तरहसी में विंदु सिंह (28 वर्ष) की वज्रपात से मौत हो गयी. जबकि, हजारीबाग के बरकट्ठा में बाल गोविंद महतो (42 वर्ष), चतरा के सिमरिया में सोहरी देवी (45 वर्ष) तथा कटकमसांडी में राजू यादव (30 वर्ष) की वज्रपात से मौत हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
