IRCTC/Indian Railway News : होली में बिहार आने-जाने के लिए रेलवे ने शुरू की चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जानें क्या है टाइम टेबल और कहां से खुलेंगी ट्रेन

इस कारण रांची रेल डिवीजन से होली स्पेशल ट्रेन नहीं चलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि यात्री की सुविधा के लिए रांची रेल डिवीजन से चार जोड़ी स्पेशल का ठहराव दिया गया है. वहीं ट्रेन संख्या 07037-07038 समस्तीपुर-सिकंदराबाद होली स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. ट्रेन संख्या 07037 सिकंदराबाद-समस्तीपुर 26 मार्च को चलायी गयी है.

By Prabhat Khabar | March 27, 2021 12:37 PM

Jharkhand News, Ranchi News, jharkhand train news रांची : कोरोना संक्रमण के कारण रेलवे ने होली में चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेनें भी रांची रेल डिवीजन से नहीं खुलेगी. ट्रेन संख्या हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद (07040-07039) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 24 मार्च को चलायी गयी है. वहीं रक्सौल-हैदराबाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 31 मार्च को रक्सौल से चलेगी. सीपीआरओ नीरज कुमार ने कहा कि बिहार जानेवाली ट्रेनों में इस बार अधिक भीड़ नहीं है.

इस कारण रांची रेल डिवीजन से होली स्पेशल ट्रेन नहीं चलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि यात्री की सुविधा के लिए रांची रेल डिवीजन से चार जोड़ी स्पेशल का ठहराव दिया गया है. वहीं ट्रेन संख्या 07037-07038 समस्तीपुर-सिकंदराबाद होली स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. ट्रेन संख्या 07037 सिकंदराबाद-समस्तीपुर 26 मार्च को चलायी गयी है.

ट्रेन संख्या 08009-08010 संतरागाछी-दरभंगा स्पेशल ट्रेन मुरी होकर चलेगी. ट्रेन 28 मार्च को संतरागाछी से रवाना होगी व मुरी होते हुए दरभंगा जायेगी. वहीं ट्रेन संख्या 08010 दरभंगा संतरागाछी होली स्पेशल 29 मार्च को दरभंगा से चलेगी और मुरी होते हुए संतरागाछी जायेगी.

Posted BY : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version