Train News : झारखंड के संताल के यात्रियों का सफर होगा आसान, अब डेमू बनकर रोजाना चलेगी जसीडीह-दुमका पैसेंजर

झारखंड के संताल के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब जसीडीह से दुमका के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन (Jasidih Dumka Passenger) रविवार को भी चलेगी. रेलवे (indian railways) ने इसकी अनुमति दे दी है. 7 अगस्त से ये ट्रेन सातों दिन चलेगी. अब रेलवे द्वारा इसे पैसेंजर की जगह डेमू बनाकर चलाया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2021 12:00 PM

IRCTC/Indian Railways News, रांची न्यूज : झारखंड के संताल के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब ट्रेन में सफर करने में उन्हें और आसानी होगी. रेलवे ने 7 अगस्त से रोजाना जसीडीह दुमका (Jasidih Dumka demu ) ट्रेन को चलाने की अनुमति दे दी है. ये पैसेंजर ट्रेन अब डेमू बनकर चलेगी. ट्रेन का नंबर भी बदल गया है.

झारखंड में जसीडीह से दुमका के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन (Jasidih Dumka Passenger) अब रविवार को चलेगी. रेलवे (indian railways) ने इसकी अनुमति दे दी है. 7 अगस्त से ये ट्रेन सातों दिन चलेगी. आपको बता दें कि पहले सप्ताह में ये ट्रेन छह दिन ही चलती थी. अब रेलवे द्वारा इसे पैसेंजर की जगह डेमू बनाकर चलाया जायेगा.

Also Read: झारखंड के गढ़वा शहर को जाम मुक्त करने का सपना होगा पूरा ! फोरलेन बाइपास के निर्माण में क्या है पेंच

जसीडीह से दुमका के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन अब डेमू बनकर चलेगी. इतना ही नहीं, ट्रेन का नंबर (train number) भी बदल गया है. हफ्ते में सातों दिन चलने से संताल के लोगों को यात्रा करने में सहूलियत होगी. पहले रविवार को ट्रेन नहीं चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती थी. अब उन्हें इससे राहत मिलेगी. पैसेंजर को डेमू बनाकर चलाने के साथ ही नंबर भी बदल गया है, लेकिन समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. टाइम टेबल (train time table) पहले की तरह ही रहेगा.

Also Read: झारखंड में भाकपा माओवादी गंगा प्रसाद राय ने हथियार के साथ किया सरेंडर, कई मामलों में थी तलाश

53551 दुमका-जसीडीह पैसेंजर (Dumka-Jasidih Passenger) अब 73481 दुमका-जसीडीह डेमू (Dumka-Jasidih Demu) हो गया है. 53552 जसीडीह-दुमका पैसेंजर अब 73482 जसीडीह-दुमका डेमू हो गया है. 53555 दुमका-जसीडीह पैसेंजर अब 73483 दुमका-जसीडीह डेमू हो गया है. 53554 जसीडीह-दुमका पैसेंजर अब 73484 जसीडीह-दुमका डेमू के रूप में चलेगी.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, कब होगी भारी बारिश,आज यहां होगी बारिश

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version