रोजगार की मांग को लेकर संघर्ष तेज करें
सरना रैयत विस्थापित मोर्चा की हुई बैठक
प्रतिनिधि, खलारी.
सरना रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक खलारी बाजारटांड़ में मोर्चा के अध्यक्ष सुशील उरांव की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मोर्चा की योजनाओं, कार्यनीति और संगठन की मजबूती पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. वहीं बैठक में मोर्चा के संरक्षक प्रताप यादव ने कहा कि रैयतों, विस्थापितों एवं प्रभावितों के लगभग 30 गांव के बेरोजगारर युवाओं को रोजगार से जोड़ने, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के उद्देश्य से कार्य किया जायेगा. सभी प्रभावित ग्रामीण रोजगार की मांग को लेकर एकजुट हों और संघर्ष तेज करें. उन्होंने बताया कि सरना रैयत विस्थापित मोर्चा सभी विस्थापित एवं प्रभावित गांवों का दौरा करेगा और रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लिए आंदोलन चलायेगा. संचालन नीरज उरांव ने किया. बैठक में राजेंद्र सिंह भोगता, देवगन उरांव, सतीन उरांव, अजय उरांव, अशोक कुमार, सुनील उरांव, अरुण उरांव, राहुल गंझू, रोहित उरांव, विजय गंझू, अमित मुंडा, आशीष गंझू, गोविंद भोगता, अजय गंझू, सोनू उरांव, बबलू गंझू, अभिमन्यु करमाली, विसाल उरांव, अवतार उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.सरना रैयत विस्थापित मोर्चा की हुई बैठक
21 खलारी 04:-बैठक करते मोर्चा के लोग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
