धनबाद में कोक प्लांट से हो रहे प्रदूषण मामले में प्रार्थी को जवाब देने का निर्देश

धनबाद में कोक प्लांट से हो रहे प्रदूषण मामले में प्रार्थी को जवाब देने का निर्देश

By Prabhat Khabar | September 12, 2020 1:52 AM

रांची : हाइकोर्ट ने धनबाद में कोक प्लांट से हो रहे प्रदूषण को लेकर दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान प्रतिवादी के जवाब को देखते हुए प्रार्थी को जवाब दायर करने का निर्देश दिया.

खंडपीठ ने मामले की सुनवाई दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दी. इससे पूर्व प्रतिवादी की ओर से बताया गया कि प्रदूषण का जो आरोप लगाया गया है, वह सही नहीं है. किस स्तर का प्रदूषण हो रहा है व कितने लोग बीमार हुए, इसकी जानकारी याचिका में नहीं दी गयी है.

प्रार्थी के खिलाफ पहले प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. वह जेल भी गये थे, लेकिन उसका जिक्र याचिका में नहीं किया गया है. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी सुनील कुमार राय ने जनहित याचिका दायर की है.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version