Ranchi news : विवि व कॉलेजों में 12 से 18 अगस्त तक रैगिंग विरोधी सप्ताह मनाने का निर्देश

र्तमान में सभी विवि व कॉलेजों में नये सत्र में नामांकन लिया जा रहा है.

By DEEPESH KUMAR | August 12, 2025 12:15 AM

रांची. विवि व कॉलेजों सहित अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में रैगिंग रोकने के लिए 12 से 18 अगस्त तक रैगिंग विरोधी सप्ताह मनाया जायेगा. वर्तमान में सभी विवि व कॉलेजों में नये सत्र में नामांकन लिया जा रहा है. साथ ही कक्षाएं आरंभ भी हो गयी हैं. इसे देखते हुए ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विवि के कुलपतियों, कॉलेजों के प्राचार्यों व उच्च शिक्षण संस्थानों के निदेशकों को पत्र भेज कर इस पर अमल करने का निर्देश दिया है. यूजीसी के सचिव प्रो मनीष जोशी ने कहा है कि यूजीसी ने उच्च शिक्षण संस्थानों में रैगिंग की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए नियम बनाये हैं. ये नियम अनिवार्य हैं. साथ ही सभी संस्थानों को इनके पूर्ण कार्यान्वयन के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे. यूजीसी ने रैगिंग रोकने के लिए मीडिया अभियान और जागरूकता गतिविधियों के प्रभावी संचालन सहित कई सक्रिय कदम भी उठाये हैं. उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा उपयोग के लिए यूजीसी की वेबसाइट पर रैगिंग विरोधी वीडियो भी अपलोड किये गये है. सचिव ने कहा है कि रैगिंग विरोधी सप्ताह की यह पहल रैगिंग के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोग के प्रयासों में से एक है. क्या-क्या कार्यक्रम कराना है: इस दौरान सभी विवि, कॉलेज व संस्थान अपने-अपने यहां 12 अगस्त को रैगिंग विरोधी दिवस व सप्ताह के शुभारंभ के उपलक्ष्य में उदघाटन समारोह करेंगे.रैगिंग विरोधी विषयों पर नारा लेखन, निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण, लोगो डिजाइनिंग, नुक्कड़ नाटक, फोटोग्राफी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करे. प्रतिभागियों को रैगिंग विरोधी उपायों को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित करें. संस्थान की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रैगिंग विरोधी संदेशों का प्रसार करने के लिए संस्थान प्रमुखों द्वारा सोशल मीडिया अभियान, गतिविधि पोस्ट और वीडियो संदेश जारी करें. इसके अलावा सप्ताह में कार्यशालाएं, सेमिनार, इंटरेक्टिव सत्र जैसी जागरूकता गतिविधियां और मुख्य संदेशों को फैलाने के लिए परिसर में सेल्फी कॉर्नर स्थापित करने जैसे अन्य रचनात्मक माध्यम का उपयोग करें. सचिव ने अपने छात्रों को डिजिटल पोस्टर, रील और लघु वीडियो पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता -2025 में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा है. छात्रों और शिक्षकों के लिए रैगिंग विरोधी लघु फिल्में/टीवीसी दिखाई जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है