Ranchi News : रक्षा उपकरणों के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना भारत : संजय सेठ

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नागरिक अभिनंदन में शामिल हुए रक्षा राज्य मंत्री. संजय सेठ ने कहा कि 23 मिनट के पराक्रम में भारतीय सेना ने अपनी दिखा दी.

By RAJIV KUMAR | May 26, 2025 12:22 AM

रांची. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि आज ऑपरेशन सिंदूर व सेना के पराक्रम से पूरा देश उत्साहित है. 23 मिनट के पराक्रम में सेना ने अपनी ताकत दिखा दी. इसके लिए पूरा देश वीर जवानों को सैल्यूट कर रहा है. हमने सिंदूर मिटाने वालों का बदला उनके ठिकानों को नष्ट कर लिया है. अब पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है. एक दशक पहले तक हम बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं बना पाते थे. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम रक्षा उपकरणों के क्षेत्र में सशक्त व आत्मनिर्भर बने हैं. यही नहीं आज भारत अपनी जरूरतों को पूरा करने के बाद 90 प्रतिशत देशों को रक्षा उपकरणों का निर्यात कर रहा है. श्री सेठ रविवार को राजधानी रांची के स्वर्ण भूमि बैंक्वेट हॉल में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

यह नया भारत है

श्री सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का यह नया भारत है. कोविड में भारत 118 देशों को वैक्सीन देने का काम कर चुका है. भारत आज तेजी से विकास कर रहा है. जापान को पछाड़ कर भारत आज दुनिया की चौथी आर्थिक शक्ति बन गया है. अब देश में वन नेशन, वन इलेक्शन की मांग है. वन नेशन, वन इलेक्शन को लागू कर हम करोड़ों रुपये की बचत कर सकते हैं. इस राशि का उपयोग देश की आधारभूत संरचना में किया जा सकता है. हमें राष्ट्र प्रथम के भाव से काम करना है. राजस्थान फाउंडेशन रांची चैप्टर के अध्यक्ष अजय मारू ने कहा कि राज्य के 14 शहरों में हमारी संस्था काम कर रही है. राजस्थान फाउंडेशन की 12 देशों में शाखा है. खुशी बात है कि आज लोकसभा व राज्यसभा में अध्यक्ष का दायित्व हमारे समाज के लोग निभा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश तेजी से आगे बढ़ है. 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार होगा. भारत आर्थिक शक्ति के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगा. कार्यक्रम का संचालन मुकेश काबरा ने किया. मौके पर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, पूर्व सांसद महेश पोद्दार, गोवर्द्धन गाड़ोदिया, पुनीत पोद्दार, बसंत मित्तल, रामटहल चौधरी, बिरंची नारायण, समरी लाल समेत विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने लोकसभा अध्यक्ष का अभिनंदन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है