रोहिणी परियोजना में नये वर्कशाप का उदघाटन
सीसीएल एनके एरिया अंतर्गत रोहिणी परियोजना में शनिवार को नये वर्कशाप का विधिवत उदघाटन किया गया.
खलारी.
सीसीएल एनके एरिया अंतर्गत रोहिणी परियोजना में शनिवार को नये वर्कशाप का विधिवत उदघाटन किया गया. वर्कशाप पुराने खदान परिसर में बनाया गया है. विधि-विधान से पूजा के बाद परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार, विस्थापित नेता व श्रमिक प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़कर वर्कशाप का शुभारंभ किया. परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि खदान विस्तारीकरण के दौरान पुराने वर्कशाप को हटाना पड़ा था. इसके बाद बंद खदान के भीतर नया वर्कशाप तैयार किया गया है, ताकि परियोजना की भारी मशीनों का रखरखाव, मरम्मत कार्य किया जा सके. मौके पर बिगन सिंह भोगता, सुनील कुमार सिंह, शैलेश कुमार, कृष्णा चौहान, देवपाल मुंडा, उमाकांत सिंह, मिथलेश कुमार सिंह, पिंकू सिंह, रामलखन गंझू, हरेंद्र सिंह, एसपी निगम, जगरनाथ महतो, प्रभाकर गंझू, राघवेंद्र पासवान, अभय नारायण राम, किशुन महतो, नरेश प्रसाद, रामदरश राम, गिरेंद्र सिंह, प्रदीप प्रसाद, संतोष सिंह, अधिकारी, विस्थापित प्रतिनिधि व श्रमिक मौजूद थे.06 खलारी 07:- फीता काटकर रोहिणी के नये वर्कशाप का उदघाटन करते पीओ व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
