प्रदीप-बंधु के मामले में स्पीकर से बात होगी, प्रदेश की राजनीति पर बोले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह

राज्यसभा चुनाव से एनडीए खेमा खुश है़ यूपीए का एक वोट झटक लिया है़ वहीं यूपीए राज्यसभा चुनाव परिणाम को बड़ा राजनीतिक उलटफेर नहीं मान रहा़ यूपीए को संतोष है कि उसके सारे विधायक इंटैक्ट रहे़ सबका साथ मिला़

By Prabhat Khabar Print Desk | June 22, 2020 2:50 AM

राज्यसभा चुनाव से एनडीए खेमा खुश है़ यूपीए का एक वोट झटक लिया है़ वहीं यूपीए राज्यसभा चुनाव परिणाम को बड़ा राजनीतिक उलटफेर नहीं मान रहा़ यूपीए को संतोष है कि उसके सारे विधायक इंटैक्ट रहे़ सबका साथ मिला़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह के साथ राज्यसभा चुनाव परिणाम व भावी राजनीतिक दशा-दिशा को लेकर प्रभात खबर के ब्यूरो प्रमुख आनंद मोहन ने बातचीत की़

Q राज्यसभा चुनाव परिणाम से एनडीए फोल्डर में खुशी है़ यूपीए के सामने चुनौती नहीं है?

लोकतंत्र में चुनाव आते-जाते है़ं हम इसे लोकतांत्रिक मर्यादा के साथ लड़ते है़ं यूपीए के दो और एनडीए के एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे़ आपने पूरे चुनाव में क्या देखा़ एनडीए डरी हुई थी़ अपने विधायकों को हॉस्टल में बंद रखा था़ हमें अपने विधायकों पर भरोसा था़ यूपीए के विधायक घूम रहे थे़ उनको नजरबंद करने की जरूरत नहीं थी़ भाजपा ने चुनाव में खरीद-फरोख्त की राजनीति शुरू की है़ पैसे के बल पर चुनाव जीतते रहे हैं, उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे है़ं

Q यूपीए को एक वोट का नुकसान तो हुआ, किसने आपको वोट नहीं दिये?

कांग्रेस और झामुमो ने अपने वोट प्लस किये है़ं हमारे 17 विधायक है़ं कांग्रेस को 18 वोट आये़ वहीं झामुमो को भी एक वोट ज्यादा मिला है़ यूपीए के पूरे आंकड़े में एक वोट का नुकसान हुआ है, तो सब जानते हैं कि किसने वोट नहीं दिया है़ मैंने इंटर्नल जानकारी ले ली है़ झारखंड की जनता सब जानती है कि किसने धोखा दिया़ आनेवाले समय में उनको जनता ही जवाब देगी़

Q इशारा एनसीपी की ओर है?

जिसने वोट नहीं दिया, उसके बारे में लोग जानते है़ं मैं किसी नाम पर चर्चा नहीं करूंगा़

Q एनसीपी विधायक कमलेश सिंह इंकार करते हैं, उनका कहना है कि निर्दलीय विधायक भी है़ं उन पर बेवजह शक किया जा रहा़

हमारे सभी विधायकों ने वोट किया है़ कौन क्या कह रहे हैं, उससे मुझे नहीं लेना-देना. मैंने अपने स्तर पर रिपोर्ट ली है़ निर्दलीय विधायकों के वोट लेने की जिम्मेवारी सीएम की थी़ उसके लिए उन्होंने प्रयास किया भी होगा़ सरयू राय का जाना तय था़ मैंने पहले ही कहां था कि वे साथ नहीं आयेंगे़

Q कमलेश सिंह तो निर्दलीय घोषित प्रदीप-बंधु पर सवाल उठा रहे हैं?

प्रदीप यादव और बंधु तिर्की को आयोग ने निर्दलीय विधायक की मान्यता दी थी़ प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने कांग्रेस में विलय को लेकर पहले ही आवेदन दिया है़ उनके आवेदन पर स्पीकर को विचार करना चाहिए़ हमलोग इस मुद्दे पर स्पीकर से बात करेंगे़ इस मामले को अब और टाला नहीं जा सकता है़ इस पर जल्द फैसला आना चाहिए़

Q भाजपा राज्यसभा चुनाव के बाद आप दुमका-बेरमो में चुनौती देने के लिए कितना तैयार हैं? क्या आपको लगता है कि यूपीए की एकता कमजोर हुई है?

झूठ की राजनीति चलनेवाली नहीं है़ सौदेबाजी की राजनीति को झारखंड की जनता चलने नहीं देगी़ ये दोनों ही सीटें यूपीए की है़ दुमका से झामुमो और बेरमो से कांग्रेस यूपीए गठबंधन में मजबूत लड़ाई लड़ेंगे़ भाजपा को तो राज्यसभा चुनाव के बाद यह बताना चाहिए कि अब वे रघुवर दास के साथ हैं या सरयू राय के साथ़

जिस सरयू राय ने विधानसभा में धोखा दिया, उनके मुख्यमंत्री को हराया़ आज उसी को साथ लेकर घूम रहे है़ं मौकापरस्त राजनीति को झारखंड की जनता सबक सीखायेगी़ यूपीए महागठबंधन की सरकार बेहतर काम कर रही है़ कोरोना संकट को झारखंड ने मजबूती से झेला है़ आम लोगों के हित में काम किया है़ सरकार की उपलब्धियां हम जनता को बतायेंगे़

क्या-क्या कहा

राज्यसभा चुनाव में यूपीए को नुकसान नहीं हुआ, कांग्रेस के सभी विधायक साथ रहे

निर्दलीय को साथ लाना मुख्यमंत्री की जिम्मेवारी थी, सरयू राय का जाना तय था

Next Article

Exit mobile version