सदर अस्पताल में मरीजों के लिए नयी सुविधा शुरू, अब व्हाट्सऐप पर मिलेगी जांच रिपोर्ट

Sadar Hospital Ranchi: रांची के सदर अस्पताल द्वारा अब मरीजों की जांच रिपोर्ट व्हाट्सऐप पर भेजी जा रही है. इस पहल के बाद मरीजों को रिपोर्ट लेने के लिए अस्पताल परिसर में भटकना नहीं पड़ेगा. अस्पताल में रिपोर्ट लेने के लिए एक अलग काउंटर भी है.

By Rupali Das | May 13, 2025 12:26 PM

Sadar Hospital Ranchi: राजधानी रांची में स्थित सदर अस्पताल में अब मरीजों को निजी अस्पताल की तरह सुविधा मिलेगी. जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल के मरीजों को अब निजी अस्पतालों के लैब की तरह व्हाट्सऐप पर जांच रिपोर्ट दी जा रही है. यह सेवा अस्पताल में शुक्रवार से शुरू कर दी गयी. सूत्रों के मुताबिक, केवल दो दिनों में लगभग 2400 से ज्यादा मरीजों को उनके मोबाईल पर जांच की रिपोर्ट भेजी गयी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

रिपोर्ट के लिए नहीं भटकना पड़ेगा

बता दें कि इस पहल से अब ओपीडी में परामर्श लेने वाले मरीजों और उनके परिजनों को जांच रिपोर्ट लेने के लिए अस्पताल परिसर में भटकना नहीं पड़ेगा. संबंधित जांच के लिए सैंपल देने के बाद जांच पूरी होते ही मरीजों के दर्ज मोबाईल नंबर उनकी रिपोर्ट भेज दी जायेगी. इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों की रिपोर्ट को संबंधित वार्ड के कंप्यूटर सिस्टम में भेजा जा रहा है. ड्यूटी पर तैनात नर्स सिस्टम से मरीज की रिपोर्ट का प्रिंट आउट लेकर मरीजों की फाइल में अटैच कर देती हैं. इससे जब डॉक्टर मरीज की फाइल देखते हैं, तो उन्हें रिपोर्ट भी मिल जाती है. डॉक्टर रिपोर्ट के आधार पर मरीज की चिकित्सा प्रक्रिया आगे बढ़ाते हैं.

इसे भी पढ़ें रांची समेत 4 जिलों में गर्म हवाओं से राहत की उम्मीद, तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट

अस्पताल में रिपोर्ट कलेक्शन के लिए अलग काउंटर

इधर, अगर कोई मरीज या उनके परिजन मोबाईल में रिपोर्ट भेजने के बाद भी रिपोर्ट लेना चाहते हैं. तो अस्पताल द्वारा उन्हें यह उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिये सदर अस्पताल में एक अलग से काउंटर भी बनाया गया है. जिन्हें भी रिपोर्ट लेना है, वो मरीज या परिजन काउंटर पर आकर रिपोर्ट ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें ओपीडी में अपना पंजीकरण नंबर बताना होगा. इसके बाद अस्पताल के कर्मचारी उन्हें रिपोर्ट दे देंगे. इसके अलावा वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजन भी काउंटर पर आकर रिपोर्ट ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

रिम्स में शुरू हुई दो बड़ी जांच, फिलहाल मुफ्त, कुछ दिनों बाद देने होंगे 1500 रुपए

अस्पतालों में सप्लाई की गयी कैल्शियम की 18 बैच गुणवत्ता जांच में फेल, सप्लायर को भेजा गया नोटिस

30 साल बाद भी पहचान को तरसती नागपुरी फिल्म इंडस्ट्री, फिल्मकारों ने की ये मांग