Ranchi news. भारतीय परंपरा में गुरु का स्थान हमेशा ऊंचा रहा है : कुलपति

रांची विवि पीजी जंतुविज्ञान विभाग में शिक्षक दिवस समारोह

By DEEPESH KUMAR | September 12, 2025 8:44 PM

रांची विवि पीजी जंतुविज्ञान विभाग में शिक्षक दिवस समारोहरांची. रांची विवि के कुलपति प्रो डीके सिंह ने कहा है कि भारतीय परंपरा में गुरु का स्थान हमेशा ऊंचा होता है. साथ ही शिक्षक छात्रों के लिए गुरु की भूमिका निभाते हैं. इसी कारण शिक्षकों का भी सम्मान किया जाता है. कुलपति प्रो सिंह शुक्रवार को रांची विवि स्नातकोत्तर जंतुविज्ञान विभाग में शिक्षक दिवस समारोह में बोल रहे थे. इस अवसर पर एसकेयू के पूर्व कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने स्नातकोत्तर जंतुविज्ञान विभाग में छात्र व शिक्षक के रूप में बिताये क्षणों को याद किया. साइंस डीन डॉ वंदना कुमारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. गणित विभागाध्यक्ष डॉ अबरार अहमद ने शेर-ओ-शायरी के माध्यम से अपनी बातें साझा की. इस अवसर पर पूर्व कुलपति प्रो डॉ फिरोज अहमद, प्रो डॉ एस के तुलस्यान, प्रो अमिताभ होरे, भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ एसके सिंह, भूगर्भशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सीपी महतो, डॉ नैनी सक्सेना, डॉ सोनी तिवारी आदि उपस्थित थे.

भेदभाव के खिलाफ डोरंडा कॉलेज में आइसा का प्रदर्शन

रांची. राजधानी रांची के डोरंडा कॉलेज में शुक्रवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का मकसद कॉलेज परिसर में व्याप्त महिला-विरोधी मानसिकता और लैंगिक भेदभाव था. आइसा की रांची जिला सचिव संजना मेहता ने कहा कि कॉलेज परिसर वह स्थान होना चाहिए, जहां छात्राएं स्वतंत्र रूप से और बिना किसी जजमेंट के आ-जा सकें. यह एक शैक्षणिक संस्थान है न कि नैतिकता तय करने का मंच. आइसा प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज प्राचार्य से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा, जिस पर प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि कॉलेज प्रशासन इन मुद्दों पर जरूरी और त्वरित कार्रवाई करेगा. सभा को आइसा की ओर से विभा पुष्पा दीप, डीएसपीएमयू सचिव अनुराग राय ने प्रमुख रूप से संबोधित किया. इस मौके पर प्रमुख रूप से विजय कुमार, मो समी, छुटुराम महतो, अनुराग राय, पीयूष कुमार, सत्यप्रकाश, श्वेता केवट आदि छात्र-छात्राएं प्रदर्शन में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है