IMD Alert: झारखंड के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
IMD Alert: झारखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि देवघर, दुमका, गिरिडीह, जामताड़ा, बोकारो और धनबाद में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. वहीं, कुछ ऐसे भी जिले हैं, जहां भारी बारिश होगी. कुछ जगहों पर गरज के साथ वर्षा और वज्रपात होने की भी संभावना है. आपके जिले का कैसा रहेगा हाल, पहले ही जान लें.
IMD Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने झारखंड में भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी है. कहा है कि देवघर, दुमका, गिरिडीह, जामताड़ा, बोकारो और धनबाद जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. रांची स्थित मौसम केंद्र ने बुधवार 30 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
डालटनगंज से गुजर रहा है मानसून ट्रफ
मौसम केंद्र ने कहा है कि मानसून ट्रफ (Monsoon Trough) समुद्र तल पर श्रीगंगानर, झुंझुनू, उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश और पूर्वी राजस्थान से सटे कम दबाव वाले क्षेत्र (Low Pressure Area) के केंद्र पन्ना, पलामू जिले के डालटनगंज, पुरुलिया से होते हुए गुजर रहा है. वहां से यह पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है.
समुद्र तल के ऊपर बिहार से मणिपुर तक फैला है ट्रफ
समुद्र तल से ऊपर 0.9 और 3.1 किलोमीटर के बीच एक ट्रफ है, जो बिहार से मणिपुर तक फैला हुआ है. यह उत्तरी बांग्लादेश और निकटवर्ती दक्षिण असम के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) से गुजर रहा है. ऊंचाई के साथ-साथ यह दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मौसमी प्रणाली का झारखंड पर दिखेगा असर
इस मौसमी प्रणाली के असर से झारखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क और सावधान रहें. इस दौरान कहीं-कहीं तेज हवाओं (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ-साथ वज्रपात होने की भी आशंका है.
इसे भी पढ़ें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड आगमन से पहले धनबाद में आइजी ने की सुरक्षा की समीक्षा
World Tribal Day 2025: 3 दिवसीय आदिवासी महोत्सव 9 अगस्त से, जागरूकता रथ रवाना
जेपीएससी में झंडा गाड़ने वाले तमाड़ के विष्णु मुंडा के स्वागत में बजे ढोल-नगाड़े
PHOTOS: बिखरे थे शव, खून से लाल हो गयी सड़क, मंजर देख कांप उठे लोग
