Holi In Ranchi: शहर हुआ रंगीन, राज्यपाल ने राजभवन में खेली होली, बीजेपी दफ्तर में भी हुड़दंग

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने होली की शुभकामनाएं देने के किये ट्विटर का सहारा किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि रंगोत्सव का महापर्व आप सभी के जीवन में खुशियां लाए. आप सभी स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रहें, यही कामना करता हूँ. सभी को होली की अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार.

By Aditya kumar | March 8, 2023 4:28 PM

Holi In Ranchi: पूरे झारखंड में होली की हुड़दंग जारी है. साथ ही राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी राजभवन में होली खेला और ट्विटर के जरिए तस्वीरें साझा करते हुए होली की बधाई दी. उन्होंने अपने ट्विटर हैन्डल पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं सभी को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.’ साथ ही उन्होंने रावभवन में होली खेलने की तस्वीरें भी शेयर की.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी होली की शुभकामनाएं

वहीं राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने होली की शुभकामनाएं देने के किये ट्विटर का सहारा किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि रंगोत्सव का महापर्व आप सभी के जीवन में खुशियां लाए. आप सभी स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रहें, यही कामना करता हूँ. सभी को होली की अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की भी बधाई दी.

‘सामाजिक समरसता के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनायें’

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी सभी राज्य और देशवासियों को होली की शुभकनाएं दी. उन्होंने भी अपने ट्विटर हैन्डल से पोस्ट करते हुए ट्वीट किया और लिखा, ‘सभी देशवासियों को स्नेह, सौहार्द और सामाजिक समरसता के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनायें!’

Also Read: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में होली जुलूस के दौरान जमकर बवाल, कहीं फायरिंग तो कहीं तलवारबाजी की घटना

बीजेपी दफ्तर में मनाई गयी होली

वहीं बीजेपी दफ्तर में भी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा होली खेला गया है. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनायें दी. इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. साथ ही पुष्पवर्षा भी की गयी. नाच गाने के साथ सभी लोग होली मना रहे थे. इस दौरान पार्टी के संगठन मंत्री भी मौजूद थे. बता दें कि राजधानी की पुलिस भी इस दौरान काफी सतर्क है और शहर की सुरक्षा का के लिए व्यवस्था चाक चौबंद रखी गयी है.

Next Article

Exit mobile version