शिबू सोरेन के जन्मदिन पर झारखंड के पत्रकारों को हेमंत सोरेन की सौगात, मिलेगा स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा योजना की सौगात दी है. इसके तहत व्यक्तिगत दुर्घटना और ग्रुप मेडिक्लेम का भी प्रावधान है. इस योजना के वार्षिक प्रीमियम का 20% पत्रकारों को वहन करना होगा. इसके लिए 25 जनवरी, 2023 तक आवेदन मांगा गया है.

By Samir Ranjan | January 11, 2023 9:59 PM

Jharkhand News: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जन्मदिन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा योजना की सौगात दी है. इस योजना के अंतर्गत बीमा की राशि बीमाधारक मीडिया प्रतिनिधि का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की राशि पांच लाख रुपये की होगी. इसके अतिरिक्त उनके आश्रितों तथा सभी बीमितों को ग्रुप मेडिक्लेम विषयक भी कुल राशि पांच लाख रुपये तक के चिकित्सा खर्च की सुविधा प्रदान की जायेगी. यह बीमा योजना एक वर्ष के लिए मान्य होगा और साथ ही इसमें प्रतिवर्ष नवीनीकरण का भी प्रावधान होगा. इसके लिए 25 जनवरी तक झारखंड के पत्रकारों को आवेदन करना होगा.

इच्छुक पत्रकार कैसे करें आवेदन

झारखंड के पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर इच्छुक पत्रकार/ मीडिया कर्मियों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इच्छुक पत्रकार विभागीय वेबसाइट www.prdjharkhand.in में दिये गये Link “Jharkhand state Journalist Health Insurance Scheme” पर Click कर आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: Shibu Soren Birthday: गुरुजी के विचारों को हमेशा आत्मसात कर जेएमएम बढ़ रहा आगे : CM हेमंत सोरेन

आवेदन संबंधी शर्तें एवं प्रावधान

– आवेदन के साथ विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध QR Code के माध्यम से वार्षिक प्रीमियम के माध्यम से राशि का 20% (3049/- तीन हजार उनचास) पत्रकार / मीडिया कर्मी को स्वयं जमा करना होगा

– शेष वार्षिक प्रीमियम की राशि का 80% सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा भुगतान किया जायेगा

– किसी भी परिस्थिति में नगद, चेक एवं बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से प्रीमियम की राशि स्वीकार नहीं की जायेगी

– उक्त योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 जनवरी, 2023 तक निर्धारित है. निर्धारित तारीख के बाद प्राप्त आवेदनों पर विभाग द्वारा विचार नहीं किया जायेगा

– इस संबंध में निदेशक, जनसंपर्क निदेशालय, झारखंड का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा

– बीमा योजना संबंधी शर्तों एवं प्रावधानों की जानकारी विभागीय वेबसाइट www.prdjharkhand.in से प्राप्त की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version