Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की रांची को बड़ी सौगात, बिछेगा फ्लाईओवरों का जाल, तीन और परियोजनाओं को मंजूरी

Hemant Soren Gift: झारखंड की राजधानी रांची में फ्लाईओवरों का जाल बिछेगा. कांटाटोली और सिरमटोली फ्लाईओवर के बाद अब तीन और परियोजनाओं को सीएम हेमंत सोरेन ने स्वीकृति दे दी है. मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग की तीन परियोजनाओं को मंजूरी देने के बाद डीपीआर बनाकर परियोजनाओं को जल्द धरातल पर उतारने का निर्देश दिया. इनके निर्माण के बाद रांची में जाम से लोगों को काफी हद तक राहत मिल जाएगी.

By Guru Swarup Mishra | July 19, 2025 3:04 PM

Hemant Soren Gift: रांची, सुनील चौधरी-झारखंड के पथ निर्माण विभाग की तीन परियोजनाओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दी है. इससे रांची की ट्रैफिक व्यवस्था पहले से और स्मूथ हो जाएगी. जिन तीन परियोजनाओं को स्वीकृति दी गयी है, उनमें अरगोड़ा चौक वाया कटहल मोड़ चापू टोली एलिवेटेड फ्लाईओवर, करमटोली मोरहाबादी से साइंस सिटी तक फ्लाईओवर और सांइस सिटी से रिंगरोड फोर लेन एवं रांची रेलवे स्टेशन के पीछे से एयरपोर्ट तक एलिवेटेड कॉरिडोर एवं फोरलेन को सीएम ने मंजूरी दे दी है.

डीपीआर बनाकर प्रोजेक्ट्स को धरातल पर उतारें-मुख्यमंत्री


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पथ निर्माण विभाग की तीन परियोजनाओं का प्रस्तुतिकरण (प्रेजेंटेशन) देखने के बाद स्वीकृति दी है. उन्होंने डीपीआर (डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाकर परियोजनाओं को जल्द धरातल पर उतारने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें: ‘तकलीफ डिटेल में बताइए, डायरेक्टली बात करेंगे’ पिता की तरह अस्पतालों का निरीक्षण कर रहा झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का पुत्र कृष

ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश


झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजधानी रांची की तरह अन्य प्रमुख शहरों में भी ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के उपाय करें, ताकि लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें: झारखंड में सहायक आचार्य के गणित और विज्ञान का रिजल्ट जारी, लेकिन असमंजस में क्यों हैं अभ्यर्थी?

कांटाटोली और सिरमटोली फ्लाईओवर का मिल चुका है तोहफा


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची को दो फ्लाईओवरों को तोहफा दे दिया है. इनमें कांटाटोली फ्लाईओवर और सिरमटोली फ्लाईओवर शामिल है. अब सीएम ने तीन और प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी है. फ्लाईओवर, एलिवेटेड कॉरिडोर और फोरलेन से रांची की तस्वीर तो बदलेगी ही, इसके साथ ही ट्रैफिक जाम से लोगों को काफी हद तक राहत मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: Shravani Mela: श्रावणी मेला में शिवभक्तों की गूंज, बाबा मंदिर का पट खुलते ही शुरू हुआ जलार्पण